इंडिया न्यूज, मुंबई:
Film Yoddha: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना (Rashi Khanna) इन दिनों फिल्म योद्धा (Yoddha) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल हीं में पता चला है कि, एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ मॉस्को में ‘थैंक यू’ की शूटिंग पूरी कर ली है और वो अब फिर से अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग में व्यस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म टीम पहले से ही मुंबई में शूटिंग कर रही है और अब टीम अब दिल्ली के लिए (Delhi Shoot Next Schedule) रवाना होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस दिशा पाटनी अहम रोल में नजर आएंगे।
फिल्म 11 नबंवर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ के एजेंट के रूप में नजर आ सकते है। फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के मिशन की कहानी को दशार्या जाएगा। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी फिल्म मेकर्स ने कोई भी जानकारी झाका नहीं की है। आपको बता दें, ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म में जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और ये फिल्म 11 नबंवर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं एक्ट्रेस राशि खन्ना की बात करें तो, इस वक्त उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट है जिसमें वो नजर आने वाली हैं। ये भी खबर है कि, वो जल्द ही बॉलीवुड के सिंघम यानी की अजय देवगन के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी।
Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर
Connect With Us : Twitter Facebook