इंडिया न्यूज, मुंबई:
First Lesbian Film Khatra Dangerous: देश में समलैंगिक कानून बनने के बाद से अब निर्माता और निर्देशक भी ऐसे विषयों पर फिल्में लेकर आ रहे है। बता दें कि देश में पहली समलैंगिक प्रेम कहानी (First Lesbian Film) पर सबसे विवादित फिल्म डेंजरस: खतरा (Khatra Dangerous) आखिरकार 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसका निर्देशन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने किया है।

ये फिल्म लंबे समय से अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी (Lesbian Love Story) के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही थी और अब बोर्ड द्वारा इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म के पोस्टर पर रिलीज डेट शेयर कर खुशी जाहिर की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि हमने Khatra Dangerous के सेंसर से पास होने के बाद बहुत उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने के बाद समलैंगिक संबंध वैध है। Khatra Dangerous पहली भारतीय समलैंगिक फिल्म है जिसे ए सर्टिफिकेट मिलने पर मुझे बहुत खुशी है, अगर इसे ए सर्टिफिकेट नहीं मिला तो मुझे बहुत निराशा होगी।

महिलाओं के बीच दिखाए जाएंगे बोल्ड इंटीमेट सीन

फिल्म की कहानी दो महिलाओं के बीच प्यार और उनके समलैंगिक संबंधों पर आधारित है। जो लोग इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट हैं, वे एक-दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं। इस क्राइम थ्रिलर-ड्रामा फिल्म में बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन शूट (Bold Scenes) किए गए हैं। फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 8 अप्रैल को हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी।

Read More: Arjun Kapoor Sister Anshula Kapoor Weight Loss Transformation अंशुला कपूर ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- कब कर रही हैं डेब्यू

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat New Music Video सिंगल ट्रैक म्यूजिक वीडियो में नजर आएगा शो का टप्पू

Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर

Read More: Hrithik Roshan Posted Girlfriend Saba Azad Photo फोटो में सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह दिख रहे हैं

Connect With Us : Twitter Facebook