होम / कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्व. माधव सिंधिया अब हुए भाजपा के, 30 सितंबर को BJP पुण्यतिथि पर करेगी श्रद्धांजलि सभा

कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्व. माधव सिंधिया अब हुए भाजपा के, 30 सितंबर को BJP पुण्यतिथि पर करेगी श्रद्धांजलि सभा

Santosh Singh • LAST UPDATED : September 29, 2023, 6:36 pm IST
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्व. माधव सिंधिया अब हुए भाजपा के, 30 सितंबर को BJP पुण्यतिथि पर करेगी श्रद्धांजलि सभा

स्व. माधव सिंधिया

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय माधव सिंधिया की पुण्यतिथि 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी परंपरागत विधि विधान से मनाएगी। अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि कांग्रेस मनाती चली आई है, लेकिन स्वर्गीय माधव सिंधिया के बेटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने के बाद जिले की भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को भी अपना नेता बना लिया है। हालांकि शहर जिला कांग्रेस अपने स्वर्गीय नेता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करने सुबह के वक्त पहुंचेंगे लेकिन पूरा कार्यक्रम मैनेजमेंट का जमा भारतीय जनता पार्टी और सिंधिया समर्थकों के पास है।

विभिन्न संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कट्टर समर्थक और पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 22 वीं पुण्य तिथि 30 सितंबर को मनायी जायेगी, इस अवसर पर जहां स्वर्गीय सिंधिया को महानगर के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वहीं महानगर में विभिन्न संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा और इस आयोजन को बड़े रूप में करने का संकल्प लिया है। पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी , बाल खांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटोरा ताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर सुबह आठ बजे से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम की शुरूआत धर्म गुरूओं के सम्मान एवं उनके आशीष वचन से होगी

सायंकाल चार बजे से प्रसिद्ध गायक राजेन्द्र पारिख, गायिका डॉ पारूल बांदिल, श्रीमती विनीता वैशाली विपट द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजलि द्वारा स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी, इस अवसर पर सिंधिया परिवार भी मौजूद रहेगा, कार्यक्रम की शुरूआत धर्म गुरूओं के सम्मान एवं उनके आशीष वचन से होगी। वहीं माधव ज्योति यात्रा भी निकाली जायेगी, यात्रा में स्कूली छात्र छात्राएं मधुर बैंड की ध्वनि पर निकलेंगे, वहीं एसोसियेशन आफ ग्वालियर यूथ सोसायटी और ग्वालियर चंबल रोलर स्केटिंग एसोसियेशन द्वारा बच्चे स्केटिंग करते हुये निकलेंगे, इसके अलावा शहर में अनेक सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT