India News (इंडिया न्यूज),G20 Summit 2023 in Delhi India: भारत की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। ऐसे में आज इस सम्मेलन का दूसरा दिन है। बता दें इस सम्मेलन में शामिल होेने के लिए जी-20 के सदस्य 19 देशों और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के अलावा भी भारत ने अन्य देशों के प्रमुखों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। ऐसे में आज पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को हार्दिक शुभकामाना दी और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपी

G 20 का एक और वर्चुअल सेशन की आयोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।”

सतत विकास को हमेशा खतरा

 ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा, “… हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं पिछली सदी के मध्य में। हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे – आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसके मूल में है। ये विसंगतियाँ।”

ये भी पढ़ें –