इंडिया न्यूज, मुंबई:
Happy Birthday Amitabh Bachchan सुपरस्टार अमिताभ बच्चन शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुके हैं। उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है। वह आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार बनने के लिए बहुत संघर्ष किया है।
(Happy Birthday Amitabh Bachchan)
बिग बी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। मगर उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने के लिए सालों तक मेहनत करनी पड़ी थी। आपको आज बिग बी के बर्थडे के मौके पर उन दो घटनाओं के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से बिग बी सुपरस्टार बने।
फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, एक अदद हिट की तलाश जारी थी। साल 1973 इतिहास बनकर आया, दो तीन बड़े सुपरस्टार्स ने प्रकाश मेहरा को ना बोल दिया लेकिन फिल्म तो बननी थी इसलिए मेहरा साहब ने अमिताभ पर दांव खेला।
शूटिंग पूरी हुई और फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ। कोलकाता में फिल्म के प्रमोशन में अभिनेता प्राण नहीं जा पाए। जिस होटल में प्रमोशन की पार्टी और प्रेस कांफ्रेंस थी वहां सभी की निगाह प्राण को खोज रही थी। पत्रकारों और कुछ लोगों ने अमिताभ के मुंह पर फिल्म के डायरेक्टर मेहरा साहब को बोल दिया -अरे डायरेक्टर साहब फिल्म का असली हीरो कहां हैं? प्राण साहब क्यों नहीं आए?
(Happy Birthday Amitabh Bachchan)
फिल्म जंजीर में हीरो अमिताभ थे, लेकिन कोई उन्हें हीरो मानने को तैयार ही नहीं था। ये तंज अमिताभ के दिल में शूल जैसा धंस गया। अमिताभ का दर्द प्रकाश मेहरा समझ गए उन्होंने अमिताभ से बोला कि एक बार फिल्म रिलीज होने दे, फिर देखना सबको पता चल जाएगा फिल्म का असली हीरो कौन है।
प्रकाश मेहरा की बात सच साबित हुई। जंजीर रिलीज होने के बाद उसी कोलकाता में जब अमिताभ पहुँचे तो होटल के सामने की रोड कई घंटों जाम रही, फिर जो हुआ वो इतिहास है।
Also Read : Happy Birthday Amitabh Bachchan 79 साल के हुए अमिताभ बच्चन, इस पड़ाव में भी काफी एनरजेटिक और फिट
एक बार संघर्ष कर रहे अमिताभ से मिलने उनके पिता हरिवंश और मां तेजी मुंबई आए। बेटे ने उनको स्टूडियों में शूटिंग दिखाई, सह कलाकारों से मिलवाया और फिर वापसी के लिए एक टैक्सी पकड़ी। बेटे की मेहनत देखकर मां बाप बेहद खुश थे।
अभी पूरा परिवार टैक्सी में बैठकर स्टूडियो से बाहर निकल ही रह था कि एक अनजान शख्स ने टैक्सी को खटखटाया। पिता हरिवंश ने जैसे ही टैक्सी का शीशा नीचे किया अनजान शख्स ने बेहद गंदे तरीके से बोला अपने बेटे को वापस इलाहबाद ले जाओ, इसका यहां कुछ नहीं हो सकता, ये तो फ्लॉप है फ्लॉप तब तक जंजीर रिलीज नहीं हुई थी और युवा अमिताभ की करीब 12 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं।
(Happy Birthday Amitabh Bachchan)
इसलिए ऐसा कटु तंज सुनकर सबका मुंह लटक गया पर अमिताभ को ये अपना नहीं अपने माता पिता का अपमान लगा। उस रात अमिताभ सो नहीं पाए उन्होंने तय कर लिया अब जान जाए तो जाए लेकिन मुंबई में कुछ बनकर ही रहेंगे वापस नहीं लौटेंगे, फिर जो हुआ वो इतिहास है।
(Happy Birthday Amitabh Bachchan)
Also Read : Benefits of Jumping Jacks : सूर्य नमस्कार से पहले करें जंपिंग जैक्स, सेहत को होगा फायदा
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…