इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Happy Birthday Varun Sharma: बॉलीवुड की हिट मूवी फुकरे (Movie ‘Fukrey’ Star) में चूचा के किरदार को भला कौन भूल सकता है। दरअसल एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने अपने इस किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अपने फिल्मी करियर में उन्होने एक से बढ़कर एक कॉमेडी किरदार निभाए हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत भी की है।
वहीं वरुण शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में पंजाब में हुआ था। उन्हें पंजाब सरकार की तरफ से आइकन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।
बता दें कि वरुण ने फुकरे फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में चूचा का किरदार इतना मजेदार था कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। बता दें कि अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट फुकरे 3 की भी शूटिंग शुरू हो गई है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं वरुण ने इस फिल्म के अलावा उन्होंने चूचा हो या छिछोरे का सेक्सा हर किरदार में उन्हें दर्शकों ने पसंद किया है।
वहीं इसके बाद वरुण ने रब्बा मैं क्या करूं, वॉर्निंग, यारा दा ब्रेकअप, डॉली की डोली जैसी फिल्में की. लेकिन इनमें उनका किरदार निखर कर सबके सामने नहीं आ पाया. फिर वह कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं में नजर आए। उन्होंने रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म दिलवाले में काम किया और एक बार फिर उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया। वहीं वरुण शर्मा अपनी अपकमिंग मूवी फिल्म सर्कस में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह हैं।
Read More: Riteish Deshmukh And Genelia Dsouza Film Mister Mummy फिल्म में प्रेग्नेंट पिता बनेंगे एक्टर
Read More: MS Dhoni New Web Series Atharva The Origin इस बार युद्ध के मैदान में जलवा दिखाएंगे एमएस धोनी
Read More: Ekta Kapoor New Reality Show Lock Upp इस शो में नजर आएंगे सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…