होम / HBSE 12th Result 2022: रोहतक की काजल 12वीं की टॉपर, बेटियां टॉप 3 पर काबिज

HBSE 12th Result 2022: रोहतक की काजल 12वीं की टॉपर, बेटियां टॉप 3 पर काबिज

Amit Gupta • LAST UPDATED : June 15, 2022, 3:51 pm IST

इंडिया न्‍यूज। Bhiwani News (HBSE 12th Result 2022): हरियाणा में 12वीं का परीक्षा परिणाम आ चुका है। भिवानी बोर्ड के अनुसार रोहतक की काजल ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्‍थान पर नरवाना की मुस्‍कान रहीं। मुस्‍कान के साथ साथ कुरुक्षेत्र की साक्षी भी दूसरे स्‍थान पर आई हैं।

87.08 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च 2022 में संचालित हुई सीनियर सेकंडरी नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम 87.08 फीसदी रहा। वहीं स्‍वयं पाठी छात्राें का परीक्षा परिणाम 73.28 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्‍यक्ष डॉ जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने की।

निडाना गांव की है काजल

HBSE 12th Result 2022

रोहतक की काजल निडाना गांव की निवासी है। वह केसीएम सीनियर सेकंडरी स्‍कूल की छात्रा है। वहीं मुस्‍कान एसडी कन्‍या महाविद्यालय नरवाना और साक्षी पेहवा के बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकंडरी स्‍कूल की छात्रा है।

वहीं तीसरे स्‍थान पर नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकंडरी स्‍कूल की छात्रा श्रुति व बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकंडरी स्‍कूल खाम्‍बी पलवल की छात्रा पूनम भी तीसरे स्‍थान पर रही।

टॉपर को इतने मिले अंक

बोर्ड अध्‍यक्ष ने बताया कि 12वीं की टॉपर काजल ने 498 अंक, मुस्‍कान और साक्षी ने 496 अंक व पूनम और श्रुति ने 495 अंक अर्जित किए। बोर्ड अध्‍यक्ष ने बताया‍ कि 12वीं की परीक्षा में 2 लाख, 45 हजार, 685 परीक्षार्थी प्रविष्‍ट हुए। इनमें से 2 लाख, 13 हजार, 949 पास हुए। जबकि 23 हजार, 604 को कंपार्टमेंट आई।

क्‍या रहा छात्र छात्राओं का पास प्रतिशत

इस परीक्षा में 1 लाख, 17 हजार, 228 छात्राओं में से 1 लाख, 6 हजार, 102 छात्राएं पास हुई। जबकि 8 हजार, 693 की कंपार्टमेंट आई। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.51 रहा। वहीं दूसरी ओर छात्रों का पास प्रतिशत 83.96 रहा।

12वीं के लिए 2.61 छात्रों ने दी थी परीक्षा

HBSE 12th Result 2022 news update

भिवानी बोर्ड के अध्‍यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा से 2.61 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 22 मार्च को शुरू हुई थी और 13 अप्रैल तक चली। उन्‍होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑफ‍िशियली वेबसाइट पर जारी करेगा।

हरियाणा बोर्ड में पासिंग मार्क कितने हैं

डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए पासिंग मार्क 33 फीसदी होने जरूरी हैं। अन्‍य बोर्ड में भी 33 फीसदी अंक लाने वाले परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण होते हैं। परीक्षा पास करने के लिए प्रत्‍येक विद्यार्थी को हर सब्‍जेक्‍ट में 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में इस हिसाब से अंक नहीं ला सके तो उनकी कंपार्टमेंट आंकी जाएगी। इसके बाद कंपार्टमेंट के लिए परीक्षा होगी। जो विद्यार्थी इसमें जरूरी अंक नहीं ला सकेंगे उन्‍हें फेल कर दिया जाएगा।

कैसे करें अपना परीक्षा परिणाम

  • भिवानी बोर्ड के अनुसार बोर्ड की ऑफि‍शियली वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाएं।
  • बोर्ड की वेबसाइट पर आपको 12वीं का रिजल्‍ट दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • परीक्षा परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आपको रोल नंबर और अन्‍य विवरण अंकित करना होगा।
  • इसे अंकित करने के बाद आपको परीक्षा परिणाम दिखाई देगा।
  • आप यहां से रिजल्‍ट डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

कोविड के कारण पिछले वर्ष नहीं हुई थी परीक्षा

HBSE ने पिछले वर्ष हरियाणा में कोविड -19 महामारी का हवाला देते हुए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस दौरान बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया था। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 2,27,585 उम्मीदवारों में से 2,21,263 उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए गए। जिनमें से 1,14,416 लड़के और 1,06,847 लड़कियां थीं। 2021 में शत प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : 5G स्पेक्ट्रम को मंजूरी, जानिए कब मिलेगी आपको सुविधा

ये भी पढ़ें : IPL Media Rights Auction LIVE 43 हजार करोड़ में बिके इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पूर्व क्षेत्र के 3 गांवों से सेना हटाई, ज़ेलेंस्की ने की हथियारों की मांग -India News
Indian Air Force: इंडियन एअर फोर्स बनी संकटमोचक, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया- Indianews
Pakistan Deputy PM: पाकिस्तान को मिला नया उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री इशाक डार को किया गया नियुक्त -India News
Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News
बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
ADVERTISEMENT