संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How To Be Good At Video Call : कोरोना महामारी के चलते लोगो का बाहर आना जाना लगभग बंद ही हो गया था इस दौरान आज दूसरे से रूबरू होने के लिए लोगो ने वीडियो कालिंग का जमकर इस्तेमाल किया और इसका ट्रेंड काफी बढ़ गया। चाहे वो कोई ऑफिस की मीटिंग हो या ऑनलाइन क्लास हो, हममें से अधिकतर लोगों को अभी भी Zoom, Google Meet या Microsoft Teams के जरिए वीडियो कॉलिंग करनी पड़ रही है। जब हम वीडियो कॉल करते है तो उसके दौरान सबसे बड़ी समस्या होती है कि हम अच्छे कैसे दिखें। यहां हम आपको 5 आसान टिप्स देंगे जिससे आप वीडियो कॉल पर अच्छे लगेंगे।
यदि आप वीडियो कॉल पर है तो सबसे आसान तरीका है कि अपने रूम के सभी दरवाजे-खिड़कियों को खल दे जिससे रोशनी आपके चेहरे पर पड़े। लेकिन, ऐसा भी ना हो कि आपके चेहरे के सिर्फ एक साइड पर लाइट हो और एक साइड पर अंधेरा। इसलिए किसी ऐसे कमरे में बैठें जहां कई दिशाओं में खिड़कियां हों। आप चाहें तो जिस तरफ अंधेरा है वहां आर्टिफिशियल लाइटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैकग्राउंड वीडियो कॉलिंग में एक अहम पार्ट निभाता है। कभी भी पूरी तरह से ब्लैंक बैकग्राउंड ना चुने, यह काफी बोरिंग होता है। इसके अलावा भड़कीले कलर का बैकग्राउंड भी बाकी लोगों को डिस्ट्रैक्ट कर सकता है। एक आइडल बैकग्राउंड में bright colors और कुछ चुनिंदा ऑब्जेक्ट (जैसे कोई पेंटिंग, सोफा, पौधा) हो सकते हैं। इस बात लय ध्यान रखे कि बैकग्राउंड में लाइट ना जल रही हो।
बहुत से लोग यह गलती करते हैं कि वीडियो कॉल के दौरान वे स्क्रीन की तरफ देखते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी आदत बात करते समय सामने वाले को देखने की होती है। लेकिन वीडियो कॉल के दौरान आपको कैमरे की तरफ से देखना है। (How To Be Good At Video Call)
आपको बता दें कि फोटोग्राफी का एक मशहूर नियम होता है, जिसे रूल ऑफ थर्ड कहते हैं। आप इस नियम को वीडियो कॉल के दौरान भी लागू कर सकते है। इसके तहत, आपको फ्रेम का दो-तिहाई हिस्सा खुद इस्तेमाल करना है और एक तिहाई हिस्से को बैकग्राउंड के लिए छोड़ना है। यानी फ्रेम के बीचो-बीच न बैठकर, एक साइड में बैठें।
How To Be Good At Video Call
READ ALSO : Help Your Kids Choose Right Friend : अपने बच्चों को सही दोस्त चुने में करें मदद
READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.