ADVERTISEMENT
होम / Live Update / How To Improve Health स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें

How To Improve Health स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें

BY: Mukta • LAST UPDATED : October 31, 2021, 5:29 pm IST
ADVERTISEMENT
How To Improve Health स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें

How To Improve Health

How To Improve Health  स्वास्थ सबसे कीमती धन है रोज आसान तरीकों से अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें। दिनचर्या में थोड़ा-सा व आसान परिवर्तन आपको स्वस्थ व दीघार्यु बना सकता है। बशर्ते आप कुछ चीजों को जीवनभर के लिए अपना लें।

(How To Improve Health)

*प्रतिदिन प्रात: सूर्योदय पूर्व (5 बजे) उठकर दो या तीन किमी घूमने जाएँ। सूर्य आराधना से दिन का आरंभ करें। इससे एक शक्ति जागृत होगी जो दिल-दिमाग को ताजगी देगी।
*भोजन से ही स्वास्थ्य बनाने का प्रयास करें। इसका सबसे सही तरीका है, भोजन हमेशा खूब चबा-चबाकर आनंदपूर्वक करें ताकि पाचनक्रिया ठीक रहे, इससे कोई भी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी।

(How To Improve Health)

*भारी भोजन या हजम न होने वाले भोजन का त्याग करें। यदि ऐसा करना भी पड़े तो एक समय उपवास कर उसका संतुलन बनाएं।
*मोटापा आने का मुख्य कारण तैलीय व मीठे पदार्थ होते हैं। इससे चर्बी बढ़ती है, शरीर में आलस्य एवं सुस्ती आती है। इन पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

(How To Improve Health)

*भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में फल-सब्जियों का प्रयोग करें। उनसे आवश्यक तैलीय तत्व प्राप्त करें, शरीर के लिए आवश्यक तेल की पूर्ति प्राकृतिक रूप के पदार्थों से ही प्राप्त करें।
*घर के कार्यों को स्वयं करें- यह कार्य अनेक व्यायाम का फल देते हैं।
दिमाग में सुस्ती नहीं आने दें, कार्य को तत्परता से करने की चाहत रखें।
* शरीर की सुंदरता उसकी सफाई में है। इसका विशेष ध्यान रखें।

(How To Improve Health)

* सुबह एवं रात में मंजन अवश्य करें। साथ ही सोने से पूर्व स्नान कर कपड़े बदलकर पहनें। आप ताजगी महसूस करेंगे।
* शरीर का प्रत्येक अंग-प्रत्यंग रोम छिद्रों के माध्यम से श्वसन करता है। इसीलिए शयन के समय कपड़े महीन, स्वच्छ एवं कम से कम पहनें। सूती वस्त्र अतिउत्तम होते हैं।
* बालों को हमेशा सँवार कर रखें। अपने बालों में तेल का नियमित उपयोग करें। बाल छोटे, साफ रखें, अनावश्यक बालों को साफ करते रहें।

(How To Improve Health)

Read Also : Buy these things for less Money on Dhanteras धनतेरस पर कम पैसों में खरीदें ये चीजें

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Health

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT