ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Hrithik Roshan और Saba Azad के रिश्ते पर रोशन परिवार की लगी मुहर, दोनों ने सबके सामने खुल्लम-खुल्ला जताया प्यार

Hrithik Roshan और Saba Azad के रिश्ते पर रोशन परिवार की लगी मुहर, दोनों ने सबके सामने खुल्लम-खुल्ला जताया प्यार

BY: Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 27, 2022, 12:13 am IST
ADVERTISEMENT
Hrithik Roshan और Saba Azad के रिश्ते पर रोशन परिवार की लगी मुहर, दोनों ने सबके सामने खुल्लम-खुल्ला जताया प्यार

Hrithik Roshan Rumoured Girlfriend

Hrithik Roshan Rumoured Girlfriend

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बीते दो महीनों से बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) की रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। आए दिन दोनों साथ नजर आते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन अब खुद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) खुल्लम-खुल्ला अपनी रूमर्ड लवस्टोरी की सच्चाई पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं। उनकी ताजा इंस्टा चैट इस खबर को कंफर्म करती दिख रही है।

दोनों ने जताया एक-दूसरे से प्यार
सबा ने पुणे में मैडबॉय/मिंक कॉन्सर्ट के लिए अपनी अगली प्रेजेंटेशन के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया। सबा ने अपना ‘साउंड चेक’ मोमेंट रिकॉर्ड किया और इसने ऋतिक का ध्यान खींचा। ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया और इसके साथ लिखा, ‘इसे मार डालो, अद्भुत महिलाओं को मार डालो … काश मैं इसके लिए वहां होता।’

SABA INSTAGRAM POST

Also Read: New Variant Deltacrone : कई राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टाक्रान, क्या हैं लक्षण?

सबा ने दिया प्यार भरा जवाब
इस रिएक्शन को देखकर सबा (Saba Azad) भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने भी अभिनेता की स्टोरी देखी और उन्होंने अपनी स्टोरी को फिर से शेयर किया और साथ में अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक से कहा, ‘काश तुम भी यहां होते मेरे प्यारे @Hrithikroshan’ . अब इन खुल्लम-खुल्ला प्यार भरी बातों ने लोगों को इस रिश्ते की गहराई का अहसास करा दिया है। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ये दोनों सिर्फ ‘अच्छे दोस्त’ से ज्यादा हो सकते हैं।

पहले भी ऋतिक कर चुके हैं इशारा
यह पहली बार नहीं है, जब ऋतिक ने Saba Azad को डिजिटल मीडियम पर सपोर्ट किया है। सोमवार, 7 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर सबा ने फेमिना इंडिया के लिए अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह दिवंगत हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न के रूप में तैयार हैं।

Hrithik Roshan Rumoured Girlfriend

Hrithik Roshan with Car

तस्वीरों के साथ सबा ने लिखा, ‘आप मुझे मिस हेपबर्न आजाद कह सकते हैं!! हां, मैं गलत दशक में पैदा हुई थी, वास्तव में मैं टाइम ट्रेवल करने वाली हूं!! ‘वॉर’ स्टार ऋतिक ने कमेंट सेक्शन में इस पर रिएक्शन दिया और उन्हें ‘टाइमलेस’ कहा। Also read: Primary Teacher Recruitment: प्राइमरी स्कूलों में निकली बंपर भर्तियां

इस फिल्म में दिखेंगे ऋतिक
काम के मोर्चे पर, ऋतिक जल्द ही सैफ अली खान के साथ ‘विक्रम वेधा’ हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे और वह दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे। सबा(Saba) आजाद को हाल ही में महान भारतीय वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित विज्ञान आधारित वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में देखा गया था। सबा इस शो में होमी भाभा की प्रेमिका परवाना ईरानी का किरदार निभा रही हैं।

Read More:  RRR Box Office Collection Day 1 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं RRR

Tags:

Bollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsHrithik RoshanHrithik Roshan NewsHrithik Roshan-Saba AzadNews in HindiSaba Azad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT