ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Hrithik Roshan वॉर 2 के बाद सलमान और शाहरुख की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे

Hrithik Roshan वॉर 2 के बाद सलमान और शाहरुख की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 29, 2022, 3:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Hrithik Roshan वॉर 2 के बाद सलमान और शाहरुख की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे

Hrithik Roshan to be a part of spy universe

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Hrithik Roshan: बॉलीवुड में काफी समय से चर्चा है कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ या तो पठान में या टाइगर 3 में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि अब रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने रोल में यानी कबीर, टाइगर और पठान बनकर आएंगे लेकिन इसके लिए अभी काफी लंबा इंतजार करना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पठान या टाइगर में तीनों एक्टर्स साथ नहीं होंगे और ये पहले से ही तय था। एक बार वॉर 2 (War 2) पूरी हो जाएगी जिसमें ऋतिक लीड रोल मे हैं, उसके बाद ही स्पाई यूनीवर्स (Spy Universe) में तीनों को साथ दिखाया जाएगा।

(Hrithik Roshan) ऋतिक रोशन की वॉर 2 पर अभी कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है

सोर्स के मुताबिक जो जानते हैं कि पठान और टाइगर 3 की स्क्रिप्ट में क्या है वो पुख्ता तौर पर बता सकते हैं कि ऋतिक रोशन का कैरेक्टर कभी इन फिल्मों में पठान या टाइगर से नहीं मिलने वाला था। आदित्य चोपड़ा नीतिगत तरीके से अपनी स्पाई फें्रचाइजी बना रहे हैं और जब सलमान खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान एक साथ टाइगर, पठान और कबीर के तौर पर मिलेंगे वो केवल वॉर के बाद ही होगा। और ये प्लान शुरू से ही था।

बता दें कि अभी तक पठान में सलमान खान टाइगर वाले रोल में कैमियो करते नजर आएंगे और उसी तरह टाइगर 3 में भी शाहरुख खान के कैमियो की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो सलमान खान ने पठान में अपना हिस्सा शूट कर लिया है। पठान में अब सिर्फ कुछ पैच वर्क बाकी है और बाकी पूरी फिल्म हो चुकी है। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन पूरी नहीं हुई। जबकि ऋतिक रोशन की वॉर 2 पर अभी कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है।

Read More: Akshay Kumar And Manushi Chhillar Prithviraj Gets Cleared By Censor Board जल्द होगा रिलीज डेट का ऐलान

Read More: Mouni Roy Pool Party Photos बोल्ड ड्रेस में दिखी नई नवेली दुल्हन मौनी

Read More: Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Hrithik RoshanSalman KhanShahrukh KhanWar 2

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT