इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ileana Dcruz Shared Red Bikini Photos: बी टाउन की हॉट डीवा इलियाना डिक्रूज (ileana dcruz) अपने अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो के कारण भी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि इलियाना हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल में फाइनेंस जर्नलिस्ट के रोल में नजर आयी थीं। वहीं इलियाना अब विद्या बालन के साथ अनफेयर एंड लवली में दिखेंगी।

वहीं इलियाना डिक्रूज उन फिल्मी सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो अपने लुक्स को लेकर हमेशा आत्म-विश्वास से भरे रहते है। ऐसे में अपनी फोटो शेयर करते हुए यह नहीं सोचते कि लोग क्या कहेंगे। मगर, ट्रोल्स कहां मानने वाले हैं। बता दें कि इलियाना ने ऐसे ट्रोल्स के लिए एक जोरदार मैसेज लिखा है। दरअसल शुक्रवार को इलियाना ने ऐसी ही एक फोटो शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस लाल रंग की बिकिनी ड्रेस में बेहद हॉट दिख रही हैं।

इलियाना ने ट्रोलर्स को दिया खास जवाब

इलियाना के इस फोटो पर कई फैंस ने कमेंट किये हैं और लाइक किये हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो इलियाना की बॉडी शेप को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। उनकी थाइज को लेकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इलियाना ने संदेश दिया कि वो ऐप्स के सहारे खुद खूबसूरत दिखाने में यकीन नहीं करतीं। इलिया ने लिखा- ऐसी ऐप्स में डूब जाना कितना आसान है, जिनका यूज करके अपने जिस्म को स्लिम और टोन्ड वगैरह-वगैरह दिखाया जा सकता है।

मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने सारी ऐसी ऐप्स को डिलीट कर दिया है और उसके बजाए (फोटो) इसको चुना। यह मैं हूं और मैं अपने एक-एक इंच और कर्व को गले लगाती हूं। इसके साथ इलियाना ने हैशटैग लिखा- आप खूबसूरत हैं। बता दें, इलियाना पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वेट इशू के बारे में बता चुकी हैं, जो एक कंडिशन की वजह से है। इलियाना की फिल्मों की बात करें तो वो अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं।

Read More: Gehraiyaan Actor Siddhant Chaturvedi Statement On Intimate Scenes सिद्धांत और दीपिका पादुकोण ने दिए हैं बोल्ड और इंटिमेट सीन

Read More: Bobby Deol Film love hostel First look फिल्म 25 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी

Read More: Abhishek Bachchan Birthday एक्टर ने बर्थडे के मौके पर शेयर किया स्पेशल गिफ्ट

Connect With Us : Twitter Facebook