इंडिया न्यूज, मुंबई:
Imlie 23rd March 2022 Written Update: टीवी के पॉपुलर सीरियल इमली (Imlie) में अब तक आपने देखा कि इमली की शादी की रस्में चल रही हैं। वहीं इमली हर हाल में अपनी और आर्यन की शादी तोड़ना चाहती है। हालांकि आर्यन, इमली को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। आर्यन इमली की हर चाल का जवाब दे रहा है। मेहंदी की रस्म के बाद इमली आर्यन को बताती है कि वो शादी की कोई रस्म नहीं निभाएगी। इसी बीच सीरियल ‘इमली’ की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहंदी की रस्म में आर्यन अपने हाथ पर इमली का नाम लिखवाएगा। आर्यन इमली से बात करने की कोशिश करेगा। आर्यन इमली को अपनी मेहंदी दिखाएगा।
आदित्य दावा करेगा कि आर्यन इमली के साथ जबरदस्ती शादी कर रहा है
मेहंदी रकी रस्म के दौरान इमली और आर्यन भगवान से एक विश मांगेंगे। इस दौरान बड़ी मां इमली की रस्मों को खराब करने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ आदित्य आर्यन को जलीकटी बातें सुनाएगा। आदित्य दावा करेगा कि आर्यन इमली के साथ जबरदस्ती शादी कर रहा है। आर्यन को अपनी मेहंदी का सच बताकर इमली सोने चली जाएगी। आर्यन इमली के सोने के बाद उसके हाथ पर मेहंदी लगाएगा।
सुबह होते ही मीठी इमली की मेहंदी देखने पहुंच जाएगी। अपने हाथ पर मेहंदी लगे देखकर इमली परेशान हो जाएगी। इमली को समझ नहीं आएगा कि उसके हाथ पर किसने मेहंदी लगाई। मीठी के जाने के बाद इमली आर्यन पर भड़क जाएगी। इमली दावा करेगी कि आर्यन ने जानबूझकर उसके हाथ पर मेहंदी लगाई है। गुस्से में इमली आर्यन को धोखेबाज इंसान बताएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन किस तरह से इमली का गुस्सा शांत करेगा।
Read More: 94th Academy Awards 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होंगे
Read More: Dasvi Trailer मजाकिया जाट के किरदार में काफी जंच रहे हैं अभिषेक बच्चन
Read More: Kangana Ranaut Birthday अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत मां वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं
Read More: Martyrs Day 2022 बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन और अनुपम खेर ने शहीद दिवस पर शहीदों को किया याद
Connect With Us : Twitter Facebook