India News(इंडिया न्यूज), Rana Yashwant, बातों बातों में: इंदौर में अपनी पत्नी से पारिवारिक विबाद के बाद एक युवक आत्महत्या करने के लिए मोबाईल के टावर पर चढ़ गया सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची। युवक बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देता रहा। काफी देर तक पुलिस उसे नीचे उतरने की कोशिश करती रही। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई उसे लगातार समझाइश दी गई परंतु कोई असर नही हुआ बाद में युवक की पत्नी उसकी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंची। बच्ची को देखकर युवक खुद ही नीचे उतर गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने पत्नी द्वारा विवाद करने के चलते टावर पर चढ़ने की बात कही है। पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसिलिंग की।
काफी देर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
इंदौर के जाड नगर में रहने वाला नंदराम उर्फ सोनू अहिरवार अपनी पत्नी से विवाद के चलते सुसाइड करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा गया। वहां से लगातार पत्नी और अपने भाई से फोन पर बात कर रहा था। उसके मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलने पर युवक का भाई और पत्नी उसकी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे। बच्ची को देखकर युवक खुद ही नीचे उतर आया। इसके बाद उसे व पत्नी को आजाद नगर थाने लाया गया। पूछताछ में युवक ने बताया की वो पत्नी से विवाद और गृह क्लेश से तंग आकर टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था।
टेंशन और क्लेश से परेशान था युवक
मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले नंदराम ने मीडिया को बताया उसकी शादी को पांच साल हो गए है और तभी से पत्नी उससे आए दिन विवाद करती है। मायके और ससुराल की बातों को लेकर ताने मारती है। और हमेश क्लेश करती रहती है इसलिए परेशान होकर में टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने जा रहा था।
ये भी पढ़े –
- अफ्रीकन यूनियन को बनाया गया G-20 का स्थाई सदस्य, पीएम मोदी हाथ मिलाने बढ़े लेकिन उन्होंने गले लगा लिया
- Shehnaaz Gill के शो में दिखेंगे Elvish Yadav, वीडियो देख बोले लोग- भाई नर्वस लग रहे हो