इंडिया न्यूज, मुंबई:
India Laughter Champion Promo: पॉपुलर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) अपने कलाकारों और जोक्स के कारण टीआरपी की लिस्ट में भी हमेशा नंबर वन रहता है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सोनी टीवी से कपिल शर्मा के शो की छुट्टी होने वाली है। दरअसल, सोनी टीवी पर लाफ्टर का नया शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India Laughter Champion Promo) शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस कर देगा।

India Laughter Champion

खास बात तो यह है कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जो काफी चर्चा में है। दरअसल ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था। बताया जा रहा है कि शो 26 अप्रैल से शुरू होगा और यह शनिवार और रविवार रात के 9:30 बजे आएगा।

शो की टाइमिंग और थीम को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की छुट्टी कर देगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर शो की टाइमिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का प्रोमो आते ही फैंस ने नवजोत सिंह सिद्धू की (Navjot Singh Sidhu) वापसी की उम्मीदें जगानी शुरू कर दी हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सिद्धू पाजी आने वाले हैं लगता है वापस।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “आखिरकार द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो वापस आ गया। सिद्धू पाजी वापस लौट रहे हैं।” आपको बता दें कि बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और एक्टर शेखर सुमन पहले भी इसी तरह से शो के जरिए टीवी पर नजर आए थे, जिसका नाम था, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज।’ इस शो के जरिए ही लोगों को कपिल शर्मा, भारती सिंह और सुनील पाल जैसे कई सितारे दिए। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Read More: Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

Read More: Kartik Aaryan Photos Leaked From Shehzada Sets एक्शन अवतार में नजर आएंगे कार्तिक

Read More: KGF Chapter 2 Advance Booking इंडिया में बिके शोज, यूके में बिके इतने हजार टिकट्स !