India News (इंडिया न्यूज़), Phone Storage: जैसे-जैसे फ़ोन की स्टोरेज फुल होती है वैसे-वैसे टेंशन बढ़ती जाती है। बढ़ती टेंशन के साथ दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसी हालत में लोगों को समझ में नहीं आता कि फोन में जगह बनाई कैसे जाए। स्टोरेज खाली करने के लिए लोग फोन से फोटो डिलीट करने लगते हैं पर आपको बता दें, स्टोरेज खाली करने के एक या दो तरीके नहीं बल्कि कुल 5 तरीके हैं। आज हम उन्हीं तरीकों के बारे में जानेंगे।
1. हमारे फोन में कई सारी ऐसी ऐप्स होती हैं जिनका इस्तेमाल हम कभी नहीं करते। ऐसी ऐप्स को हटा दें। ऐप के आइकन को क्लिक कर के रखें और “Uninstall” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें या आप Settings में जाकर भी ये काम कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन में काफी जगह खाली हो जाएगी।
2. अपने फोन के डेटा को क्लाउड स्टोरेज पर अप्लोड करें, और फिर ओरिजिनल फाइल्स को डिलीट कर दें। इससे आपको काफी जगह मिल जाएगी। क्लाउड स्टोरेज जैसे Google Photos, Unlim आदि।
3. SD Card का उपयोग करके फोन की स्टोरेज को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। इसे फोन में लगाकर ऐडिश्नल स्टोरेज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने Photos, Videos, documents को SD Card में ट्रांस्फर कर सकते हैं।
4. अक्सर हम फोन में चीज़ें डाउनलोड तो कर लेते हैं पर हम उसे देखते नहीं हैं कि उससे फोन लगातार भर रहा है। इसलिए हमें लगातार ये देखते रहना चाहिए कि डाउनलोडेड फाइल हमारे काम की है या नहीं। इसे फोन से हटा दें, ताकि फोन में जगह बनायी जा सके।
5. ऐप्स की कैशे फाइल्स को क्लियर करने से फोन में अतिरिक्त जगह बनाई जा सकती है। इसे डिलीट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां से ‘Apps’ को सेलेक्ट करें और हर ऐप में जाकर Cache को क्लियर कर दें। इससे आपके फोन में काफी स्टोराज खाली हो जाएगी। इस आख़िरी तरीके को पर कुछ दिन में दोहराते रहें।
Fairness cream: फेयरनेस क्रीम से हो जाएँ सावधान, बन सकती है मौत का कारण