India News (इंडिया न्यूज़), Jairam Ramesh: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटों की गिनती अभी चल रही है। कर्नाटक में अपनी एग्जिट पोल (Exit poll) की जीत के अनुसार अब कांग्रेस जश्न मनाती हुई दिख रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी खुशी जाहिर की और बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जैसे ही कर्नाटक में नतीजे आए, अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस जीत गई है और पीएम नरेंद्र मोदी हार गए हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक को बीजेपी के लिए सबसे मजबूत राज्य माना जाता है यहां पर बीजेपी पहले भी कई बार सरकार बना चुकी है और फिलहाल सत्ता में भी है।
इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी खुशी बयान करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया।
ये भी पढ़ें- Ashok Gehlot: अशोक गहलोत ने बांधे राहुल गांधी के तारीफ के पुल कहा- कर्नाटक का परिणाम में स्पष्ट है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.