India News (इंडिया न्यूज़), (Narinder Gupta), Jalandhar: वाल्मीकि भाईचारे की ओर से वीरवार दोपहर को ट्रैवल एजेंट विनय कुमार हरी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला सामने आया है। मामले में कमिश्नर ऑफिस में एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में मांग पत्र दिया गया।
भगवान वाल्मीकि जी की तस्वीर को एडिट किया
फाइट अगेंस्ट करप्शन संस्था के प्रधान मनीष कुमार ने बताया कि ट्रैवल एजेंट विनय कुमार हरी ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें भगवान श्री राम के परिवार के साथ भगवान वाल्मीकि जी हैं। तस्वीर में भगवान वाल्मीकि जी को श्री राम जी के पैरों में के पास एडिट करके बिठाया गया है।
सड़को पर उतरेगा वाल्मीकि भाईचारा
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर वायरल करने से वाल्मीकि भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए आज वह कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर अंकुर गुप्ता को मांग पत्र देते हुए विनय कुमार हरी के खिलाफ धारा 295A के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह इसके विरोध में सड़क पर उतरेंगे।
IP एड्रेस की जांच करवाई जाएगी
इस बारे में डिप्टी कमिश्नर अंकुर गुप्ता ने शिकायत को ACP सेंट्रल को मार्क करते हुए कहा कि इस मामले में साइबर सेल से अकाउंट की जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद IP एड्रेस का पता लगाया जाएगा कि यह अकाउंट किसका है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read:
- Mallikarjun Kharge Visit Cg: पिछड़े वर्ग को दूर से दर्शन देते हैं पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर हमला
- LPG Cylinder Subsidy: उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
- Caste Census: भारत में कब और कैसे शुरु हुआ जातिगत आरक्षण, जानें इससे जुड़ी पूरी कहानी