इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Janhit Mein Jaari : बी टाउन की हॉट डीवा नुसरत भरुचा के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रॉजेक्ट हैं। नुसरत भरूचा ने अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ मे नजर आएगी। इस सोशल कॉमेडी फिल्म को जय बसंतू सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी हैं। यह फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो रिलीज करते हुए एक बडे़ ही यूनीक मैसेज के साथ इसका एलान किया, जिसके साथ मैसेज में लिखा था, “एक वुमनिया है सब पे भारी, ये सुचना है।
जनहित में जारी जी स्टूडियोज द्वारा रिलीज की जायेगी
जनहित में जारी! विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा प्रस्तुत, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म जनहित में जारी को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर द्वारा निर्मित किया गया है। बंटी राघव और राजेश राघव, और जूही पारेख मेहता ने इस फिल्म को सह-निर्मित किया है। जनहित में जारी जी स्टूडियोज द्वारा रिलीज की जायेगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!
यह भी पढ़ें : Animal के सेट से लीक हुआ रणबीर-रश्मिका का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में नजर आए दोनों स्टार्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub