ADVERTISEMENT
होम / Live Update / जॉनी डेप को मानहानि केस में मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को भरना पड़ेगा करोड़ों का हर्जाना

जॉनी डेप को मानहानि केस में मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को भरना पड़ेगा करोड़ों का हर्जाना

BY: Saranvir Singh • LAST UPDATED : June 2, 2022, 12:35 pm IST
ADVERTISEMENT
जॉनी डेप को मानहानि केस में मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को भरना पड़ेगा करोड़ों का हर्जाना

जॉनी डेप को मानहानि केस में मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को भरना पड़ेगा करोड़ों का हर्जाना

इंडिया न्यूज़,Hollywood News:

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि केस काफी सुर्खियों में चल रहा था। अब ताजा जानकारी के अनुसार इस पर कोर्ट का फैसला आ गया है। बता दें कि जॉनी डेप ने ये केस जीत लिया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद अब उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड की मुश्किलें बढ़ गई है।

ऐसा बताया जा रहा है कि एम्बर को 15 मिलियन डॉलर का मुआवजा जॉनी डेप को देना होगा। काफी लंबी बहस, गवाहों और घंटों बातचीत करने के बाद इस मामले पर सुनवाई कर रहे सात जजों के बेंच ने ये फैसला सुनाया है।

एम्बर हर्ड को मिला दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का ऑर्डर

आपको बता दें कि जूरी ने एम्बर हर्ड को ये ऑर्डर दिया है कि वो 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करेंगी। जूरी के फैसले के मुताबिक जॉनी ने ये बात साबित कर दी है कि एम्बर ने उन्हें बदमान करने की कोशिश की थी। लेकिन जूरी ने एम्बर के साथ जॉनी डेप को भी मानहानि के कुछ मामलों में दोषी करार दिया है।
जूरी ने एम्बर हर्ड के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों में जॉनी डेप को दोषी करार देते हुए दो मिलियन डॉलर के मुआवजे का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। जूरी ने ये फैसला लेने के लिए तकरीबन तीन दिन तक का समय लिया और बातचीत करने के बाद सबको अपना फैसला सुनाया।

 

 Johnny-Depp-and-Amber-Heard

Johnny-Depp-and-Amber-Heard

जूरी के सात सदस्यों ने सुनाया जॉनी डेप और एम्बर हर्ड केस में फैसला

जूरी के फैसला सुनाते ही जॉनी डेप के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। जॉनी डेप के समर्थक और उनके फैंस उस ऑफिस के बाहर जाकर इकट्ठे हो गए, जहां जूरी अपना फैसला सुना रही थी। जूरी की ओर से एम्बर हर्ड को जॉनी डेप के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने की खबर बाहर आते ही जॉनी के फैंस जश्न में डूब गए।
आपको बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रही इस कानूनी लड़ाई में पिछले छह हफ्तों से कई गवाहों के बयान जूरी के सामने जारी किए गए। पिछले छह हफ्ते में सौ घंटे से ज्यादा समय तक गवाहियां हुईं। जूरी के सात सदस्यों ने भी पिछले तीन दिन में घंटों विचार-विमर्श किया और अंत में वो इस नतीजे पर पहुंचे।

साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे

आपको बता दें कि इस एक्स कपल के बीच चल रही कानूनी लड़ाई की शुरूआत साल 2018 में प्रकाशित एक लेख से हुई थी। जॉनी डेप की एक्स वाइफ एम्बर ने साल 2018 में एक समाचार पत्र के लिए लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था।

इस लेख के पॉपुलर होते ही जॉनी ने एम्बर पर मानहानी का केस दर्ज कर दिया और आगे की कार्रवाही के लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने साल 2015 में एक -दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। हालांकि दोनों दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT