इंडिया न्यूज़, : Dhaakad Promotion in Varanasi: 

बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि अदाकारा इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन को लेकर धाकड़ की टीम इन दिनों वाराणसी में है।

कंगना ने वाराणसी की तस्वारें इंस्टाग्राम पर शेयर की

कंगना ने वाराणसी की तस्वारें इंस्टाग्राम पर शेयर की

कंगना रनौत ने बनारस से खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। वह काशी में पूजा अर्चना भी करती नजर आईं। उनके साथ इस तस्वीर में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता समेत पूरी टीम नजर आईं। कंगना रनौत इससे पहले त्रिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने भी पहुंची थीं। धाकड़ बॉक्स आॅफिस पर 20 मई 2022 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने दिया बयान

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने दिया बयान

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और उससे लगी ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद में शिवलिंग पाया गया है तो मुस्लिम पक्ष इसे वजूखाने में लगा फव्वारा बता रहा है। फिलहाल मामला कोर्ट में है और इस पूरे घटनाक्रम के बीच कंगना रनौत धाकड़ टीम के साथ बनारस पहुंची हैं।

इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है। दरअसल मीडिया में कंगना रनौत ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग पाए जाने के दावे पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान कंगना ने कहा, जिस तरह मधुरा के कण कण में श्रीकृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण कण में श्रीराम हैं और ऐसे ही काशी के कण कण में महादेव हैं। उनको किसी स्ट्रक्चर की जरुरत नहीं है। हर हर महादेव।