इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Kangana Ranaut To Debut On OTT: इंटरटेनमेंट की दुनिया में फिल्मों के साथ अब टीवी शोज में कम पॉपुलर नहीं है। ऐसे में इन टीवी शोज की टीआरपी ही यह बताने के लिए काफी है कि दर्शक इनको लेकर कितने क्रेजी है। ऐसे में तभी आज तमाम बॉलीवुड सेलेब्स टीवी की दुनिया में नजर आते हैं। अभी हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस का 15 वां सीजन खत्म हुआ है। जहां शो के प्रशंसकों को अगले सीजन के शुरू होने से पहले महीनों इंतजार करना होगा, वहीं इस जॉनर के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है।
दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस की तर्ज पर एक नया रियलिटी शो जल्द ही शुरू होनेवाला है। नया शो एकता कपूर (Ekta Kapoor Reality Show) का है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है। कंगना रनौत इससे ओटीटी डेब्यू होगा। वहीं बता दें कि मेकर्स ने शो के लिए अपना होस्ट भी तय कर लिया है। निमार्ताओं ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इसनिए चुना है, जो अपनी राय के बारे में मुखर और बेपरवाह रही हैं। उसी के कारण विवादों में भी उनका अपना हिस्सा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शो जो एक होस्ट के रूप में कंगना की यह शुरूआत होगी। वहीं सूत्रों के अनुसार शो का फॉरमेट काफी हद तक बिग बॉस जैसा है।
Read More: Prabhas Starrer Radhe Shyam New Release Date अब इस दिन थियेटर्स में दिखेगी मूवी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.