India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही हर तरफ हलचलें तेज हो गई हैं। बीजेपी हिमाचल राज्य से बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कगंना रनौत को टिकट दे सकती है। कहा जा रहा हैं की एक्ट्रेस हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें की इससे पहले भी कंगना चुनाव लड़ने को लेकर अपनी इच्छा जाहीर कर चुकी हैं। उन्हें मंडी से टिकट की मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है। बीजेपी पहले ही हिमाचल की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है अब सिर्फ दो सीटें कांगड़ा और मंडी ही बची हैं। इंडिया न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारी के लिए जिन नामों पर विचार कर रही है उनमें कंगना रनौत का नाम सबसे उपर है।
ये भी पढ़े-Adil Durrani-Somi Khan ने दी शादी की रिसेप्शन पार्टी, पीले कपड़ों में ट्विनिंग करता दिखा कपल
बता दें कि बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर 267 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। अब जल्द ही तीसरी लिस्ट भी आ सकती है। इसके लिए 20-21 मार्च की तारीख बताई जा रही है। कहा जा रहा हैं ती इनमें कंगना रनौत का भी नाम हो सकता है। चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता नहीं हूं। यह ऐलान करने के लिए यह सही जगह और समय नहीं है…और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका ऐलान पार्टी अपने हिसाब से और सही समय, सही जगह पर करेगी।” इसके साथ ही कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बातों से इनकार नहीं किया था।
बता दें की हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग शुरु होगी। इसके साथ ही वहां की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 1 जून को ही होगा। कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…