इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kangana Ranaut Compares KGF Chapter 2 Star Yash To Amitabh Bachchan: बॉक्स आॅफिस पर इन दिनों साउथ फिल्मों का बोलबाला है। बता दें कि आरआरआर के बाद सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) इस समय धमाल मचा रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और लोग यश की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।
बीते दिनों बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी यश (Yash) को अपना पंसदीदा एक्टर बताया था अब उन्होंने उनकी अमिताभ बच्चन से तुलना की है। दरअसल कंगना रनौत ने कहा है कि लंबे समय के बाद भारत को एंग्री यंग मैन (Angry young man) हीरो मिला है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर यश नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यश को टैग करते हुए लिखा है, ‘यश इंडिया के एंग्री यंग मैन हैं जो पिछले कुछ दशकों गायब था। उन्होंने वह शून्य भर दिया है, जिसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सत्तर के दशक में छोड़ दिया था, शानदार।’
वहीं बता दें कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केजीएफ 2’ यश (रॉकी) लीड रोल कर रहे हैं और संजय दत्त (अधीरा) विलेन का रोल कर रहे हैं। रवीना टंडन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यश स्टारर फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है।
Read More: KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3 यश स्टारर फिल्म ने 3 दिन में कमाए करीब 140 करोड़
Read More: R Madhavan Son Vedaant Wins Silver In Danish Open Swimming एक्टर ने ट्वीट कर जताई खुशी
Read More: Easter Sunday 2022 सोहा अली खान ने इनाया को टॉयलेट पेपर में लपेट बनाया ईस्टर अंडा
Read More: Kalpana Iyer Birthday बॉलीवुड अदाकारा ‘गब्बर’ से करती थी प्यार, आज तक हैं कुंवारी!
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube