इंडिया न्‍यूज। Kuwari Kanya Poster: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Movies News) के लोकप्रिय चेहरों में से एक संजना पांडे (sanjana pandey) ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) हैंडल पर आगामी फिल्म ‘कुंवारी कन्या’ का पहला लुक साझा किया। फिल्म में एक्ट्रेस गुंजन सिंह (gunjan singh) के साथ नजर आएंगी। Entertainment News के लिए हम से जुड़ें।

कुंवारी कन्या के पोस्‍टर से मचा धमाल

Kuwari Kanya Poster: संजना ने जैसे ही पोस्टर साझा किया प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा हो गया। फिल्म में मणि भट्टाचार्य भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा संजना फिल्म ‘सात फेरों के सातो वचन’ में रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य (mani bhattachariya) के साथ नजर आएंगी। इश्तिक शेख द्वारा निर्देशित, यह संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें : Ammy Virk के हैप्‍पी बर्थ डे पर जानिए इस शख्‍स में क्‍या है खास बात

ये भी पढ़ें : नई पंजाबी फि‍ल्‍म चाबी वाला बंदर से हसाएंगे जगदीप सिद्धू

ये भी पढ़ें : यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा की जोड़ी ला रही है म्‍यूजिक ट्रैक डिजाइनर

ये भी पढ़ें : पंजाबी फि‍ल्‍म काले कच्छियां वाले में लगेगा कॉमेडी का तड़का

ये भी पढ़ें : दिव्‍या दत्‍ता ने पंजाबी फि‍ल्‍म मां में किरदार को जीवंत कर दिया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube