इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lata Mangeshkar Net Worth Property: देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। दरअसल वह कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। बता दें कि संक्रमण के लक्षण आने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। 93 साल की लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस को उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।
इसके साथ डॉक्टर ने बताया कि वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में रहेंगी। बता दें कि भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने साल 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्हें पहचान फिल्म महल के गाने ‘आएगा आने वाला’ से मिली थी। लता मंगेशकर ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं। 13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से डेब्यू किया था। लता मंगेशकर की पहली कमाई 25 रुपए थी। उन्होंने 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए गाना गाया था। 18 साल की उम्र में मास्टर गुलाम हैदर ने फिल्म मजबूर के गीत ‘अंग्रेजी छोरा चला गया’ में मुकेश के साथ गाने का मौका दिया।
Facts of Lata Mangeshkar गुलाम हैदर ने लताजी को पहला ब्रेक दिया था
छोटी उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा और स्वर कोकिला का खिताब अपने नाम किया। वहींं अगर लता मंगेशकर की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करोड़ो रुपए की संपत्ति है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर की कुल प्रॉपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपये होती हैं। बता दें कि लता मंगेशकर की अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्टी और उनके निवेश से आती है।
वहीं लता दीदी के पास दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर घर है जिसका नाम प्रभुकुंज भवन है। वह इसी में रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस घर की कीमत करोड़ों में है। रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर कारों की एक शौकीन हैं और उनके पास एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर है। वहीं लता मंगेशकर को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने वीर जारा के गाने के रिलीज होने के बाद एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।
Read More: Sushant Singh Rajput Birth Anniversary कम उम्र में कमाई खूब शोहरत लेकिन जिंदगी की जंग हार गए
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…