इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ एक्टर अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि यह फिल्म 26/11 की घटना पर आधारित है, जिसमें अभिनेता मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म कल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में अदिवि शेष इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के चलते ऐसे में फिल्म की कई जगह पर स्क्रीमिंग भी रखी गई। वहीं बता दें कि अब तक जिन्होंने भी इस फिल्म को देखा है, उन लोगों ने फिल्म के साथ-साथ अदिवि शेष की एक्टिंग की खूब तारीफ की।
मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई
आपको बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार मेजर के एक्टर अदिवि शेष को ब्लैक कैट कमांडो की तरफ से खास मेडल मिला है। दरअसल हाल ही में मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां पर 312 कमांडो ने अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को देखा। यह स्क्रीनिंग अदिवि के लिए बेहद खास थी, क्योंकि इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए ब्लैक कैट कमांडो की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस स्क्रीनिंग के बाद अभिनेता ने बताया कि उन्हें ब्लैक कैट कमांडो की ओर से यह मेडल दिया।
स्क्रीनिंग में कमांडो और उनकी फैमिली ने फिल्म मेजर को देखा
अदिवि शेष ने बताया कि हमने मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जहा 312 कमांडो और उनकी फैमिली ने हमारी फिल्म को देखा। जब फिल्म खत्म हुई तो पूरी तरह सन्नाटा छा गया, उन्होंने मुझे अपने मुख्यालय आने के लिए कहा और जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे ब्लैक कैट कमांडो की ओर से यह मेडल दिया। मेरे लिए ये मैडल आॅस्कर से भी ज्यादा मायने रखता है। इसलिए मेरा मानना है कि मेजर के साथ हमारे पास एक विजेता है।
यह है मेजर फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बॉयोपिक है। दरअसल मुंबई हमले में आतंकियों से लड़ते हुए सेना के जवान मेजर संदीप शहीद हो गए थे। इस फिल्म से लोगों को उनके साहस और पराक्रम के बारे में जानने को मिलेगा। फिल्म में मेजर के बचपन, प्रेम कहानी और देश के लिए जान न्यौछावर करने का जज्बा देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म ‘मेजर’ कल 3 जून को थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं। मेजर की टक्कर कल रिलीज हो रही कमल हासन की ‘विक्रम’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube