ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Manish Malhotra Party Photos मनीष मल्होत्रा की पार्टी में गर्ल गैंग के साथ शामिल हुईं करीना कपूर और करिश्मा कपूर

Manish Malhotra Party Photos मनीष मल्होत्रा की पार्टी में गर्ल गैंग के साथ शामिल हुईं करीना कपूर और करिश्मा कपूर

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 6, 2022, 5:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Manish Malhotra Party Photos मनीष मल्होत्रा की पार्टी में गर्ल गैंग के साथ शामिल हुईं करीना कपूर और करिश्मा कपूर

Manish Malhotra Girl Gang Party Photos

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Manish Malhotra Party Photos: बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अक्सर अपने घर पार्टी आॅगेर्नाइज करते रहते हैं। वहीं उनकी हाउस पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इस बार भी 5 अप्रैल को बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पार्टी रखी, जिसमे उनकी गर्ल गैंग शामिल हुई।

बता दें कि इस लिस्ट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) और करण जौहर (Karan Johar) शामिल हुए थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर मनीष मल्होत्रा ने पार्टी की कई फोटोज शेयर की है।

मनीष मल्होत्रा करीना के अलावा, मनीष और अमृता ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें शेयर की हैं। करीना ने करिश्मा, मनीष, अमृता और खुद की एक फोटो शेयर की और इसे ‘पार्टी के लिए तैयार’ कैप्शन दिया। मनीष ने भी यही तस्वीर कैप्शन के साथ शेयर की, ‘रातें ऐसी हैं।’ इस दौरान करीना ने अपनी ब्लैक स्लिट ड्रेस और अपनी जूलरी की भी झलक दिखा रही है।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, मेरे सबसे पसंदीदा नेकपीस में से एक।ह्ण करीना की शेयर की गईं फोटोज में वह मनीष के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, “मेरे परम के साथ।” मनीष ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सेल्फी शेयर की। वहीं मनीष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज डालीं।

उन्होंने अमृता अरोड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उन्हें उनके गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। उनकी शेयर की गई एक और सेल्फी में वह करिश्मा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

लेकिन् एक्सीडेंट के कारण इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा शामिल नहीं हो पाई। बता दें कि शनिवार रात मुंबई के पास मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था। इन दिनों मलाइका घर पर आराम कर रही है।

Read More: Sanjay Suri Birthday आतंकियों ने ले ली थी पिता की जान, रिफ्यूजी कैम्प में बिताई रात

Read More: Gurmeet Choudhary And Debina Welcome Daughter At Home गुब्बारों और केक के साथ किया बेटी का स्वागत

Read More: Bade Ache Lagte Hain 2 में होगी साक्षी तंवर की एंट्री, जल्द शूटिंग करेंगी शुरू

Read More: Hrithik Roshan And Saba Azad partied with Sussanne Khan गोवा में ऋतिक रोशन-सबा आजाद ने की सुजैन खान-अर्सलान गोनी के साथ पार्टी

Read More: Tejashwi Prakash Buys Audi Q7 पूजा के बाद बॉयफ्रेंड के साथ निकली राइड पर

Connect Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Amrita AroraKaran JoharKareena Kapoor KhanKarisma KapoorNatasha Poonawalla

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT