इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Mannat : बॉलीवुड एक्टर किंग खान का घर मन्नत (Mannat ) हमेशा से ही किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम पॉपुलर नहीं रहा। लेकिन जबसे एक्टर ने अपने घर के बाहर नई नेम प्लेट लगाई है, तभी से लोग नई नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बता दे की शाहरुख के घर की नई नेम प्लेट की कीमत 20-25 लाख रुपये है। शाहरुख खान (shahrukh khan) के घर की नई नेम प्लेट उनकी टैलेंटेड इंटीरियर डिजाइनर वाइफ गौरी खान के सुपरविजन में तैयार की गई है।

Mannat की नेम प्लेट की कीमत लाखो में है, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!

दरअसल, गौरी खान को कुछ क्लासी चाहिए था, जो उनकी खान फैमिली के स्टैंडर्ड को मैचअप कर सके और ये नेम प्लेट गौरी खान की क्लासिक पसंद को साफ जाहिर करती है। सूत्र ने कहा कि घर की बॉस गौरी खान हैं और जो वो फैसला लेती हैं उसे फैमिली खुशी से एक्सेप्ट करती है। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब पठान के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कुछ सालों के गैप के बाद ये शाहरुख की कमबैक फिल्म होने वाली है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Moushumi Chatterjee ने 15 साल की उम्र में रचा ली थी शादी, बॉलीवुड की इस विचारधारा को दिया था बदल

यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!

यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube