India News (इंडिया न्यूज), Mira Road: 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में देश के अलग-अलग राज्यो में शोभा यात्रा और सभाएं आयोजित की गई थी। इसी दौरान मुंबई के मीरा रोड से भी शोभा यात्रा निकली गई थी। जहां यात्रा पर हमला किया गया था। मीरा रोड मुस्लिम बहुल्य इलाका है। इस मामले में एक्शन लेते हुए “अवैध” निर्माणों को ध्वस्त कर दिया था। अब वहीं ‘विहंग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है।

हर-हर महादेव की गूंज

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 फरवरी को की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने सुर भरे आवाज से किया। वहीं आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन रहा। जिसमें पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने ‘जय श्रीराम रामायण’ पर संवाद किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान परिसर में हर-हर महादेव की गूंज उठी। हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मीरा-भायंदर इलाके में शांति

इस भव्य कार्यक्रम का आज (सोमवार) समापन कर दिया गया। बता दें कि मीरा रोड पिछले कुछ दिनों काफी चर्चा में रही थी। शोभा यात्रा पर हमला करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा था कि “कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति” को कड़ी सजा दी जाएगी। मीरा-भायंदर इलाके में शांति का माहौल है।

Also Read: