इंडिया न्यूज, मुंबई:
Miss Universe Harnaaz Sandhu Gets Body Shamed For Weight Gain: साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनकर सबका दिल जीतने वाली हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर छाई रहती थीं। लेकिन हाल ही में मिस यूनिवर्स का लुक फैंस को रास नहीं आया। दरअसल हरनाज संधू अपने नए ट्रांसफॉर्मेशन के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर हरनाज संधू की बॉडी शेमिंग करने से भी पीछे नहीं हटे।
दरअसल, हरनाज लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week 2022) के चौथे दिन रैंप वॉक की थी, लेकिन उससे जुड़ा उनका लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, लोगों ने हरनाज की बॉडी में हुए बदलाव को लेकर भी उन्हे खूब निशाना बनाया। लैक्मे फैशन वीक में हरनाज संधू आॅरेंज कलर की ड्रेस में नजर आईं। इससे जुड़ी फोटो मिस यूनिवर्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की।
लेकिन उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या मैं अकेली हूं जिसे हरनाज का यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।” तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, “हरनाज कितनी मोटी हो गई हैं।” वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने हरनाज संधू की वॉक को लेकर भी उनपर निशाना साधा। एक यूजर ने लिखा, “सो बैड कैटलॉक”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “रैंप वॉक अच्छी नहीं है, लेकिन हां ये जरूर खूबसूरत हैं।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हरनाज संधू अपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण लोगों के निशाने पर आ गई हों।
इससे पहले भी कुछ सोशल मीडिया यूजर ने वजन बढ़ने के लिए उनपर जमकर निशाना साधा था। आपको बता दें कि हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का भी ताज अपने नाम किया था। एक स्पीच के दौरान उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों लारा दत्ता, सुष्मिता सेन और प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा बताई थी। उन्होंने कहा था, “मैंने तय किया था कि अगर मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी तो मैं यह जरूर कोशिश करूंगी कि मैं क्राउन के साथ वापस आऊं।”
Read More: Alia Bhatt Become Highest Paid Actress वैल्यू सेलिब्रिटीज लिस्ट में सलमान और शाहरुख पीछे
Read More: Prabhas Starrer Adipurush 10 अप्रैल को आएगा फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ‘आदिपुरुष’
Read More: Hindi Remake Of Joseph सनी देओल स्टारर फिल्म की इस दिन से शुरु होगी शूटिंग
Read More: RRR Box Office Collection 4th Day हिंदी बेल्ट में फिल्म ने की इतनी कमाई
Facts About Women Psychology: इस शोध से यह साबित होता है कि कुछ शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Controversy: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व…
Devoleena Bhattacharjee Blessed With a Boy: बीती रात टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्यजी ने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान…
India News (इंडिया न्यूज),Member of Parliament Pratap Chandra Sarangi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद…
Jhansi News: यूपी के झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन की…