इंडिया न्यूज, मुंबई:
Mumbai Court Summons Salman Khan In Journalist Assault Case: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं ऐसा लगता है कि सलमान की लाइफ में मुश्किलें कम नहीं होने वाली। हाल ही में उन्हें काला हिरण शिकार मामले में राहत मिली थी। लेकिन फिर वे मुसीबत फंस गए है। दरअसल, एक जर्नलिस्ट के साथ गलत व्यवहार करना उन्हें भारी पड़ गया है। उन्हें और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट (Mumbai Court) ने 5 अप्रैल को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है।
बता दें कि ये मामला 2019 का है। अशोक पंडित नाम के एक पत्रकार ने सलमान पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ गलत बिहेव किया और मारपीट भी की। इतना ही नहीं सलमान ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। ये सब उस वक्त हुआ जब सलमान मुंबई की सड़क पर साइकिल चला रहे थे और पत्रकार अशोक उनका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने मंगलवार को अपने आदेश में समन जारी कर सलमान खान को 5 अप्रैल को पेश होने को कहा है।
बता दें कि पत्रकार ने अपनी शिकायत में सलमान और उनके बॉडीगार्ड (Journalist Assault Case) के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की थी। पांडे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सलमान ने उनके साथ बहस की और फिर उन्हें धमकी भी दी। अदालत ने इससे पहले स्थानीय पुलिस थाने को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। वहीं अभी हाल ही में सोमवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को राहत दी थी।
दरअसल, अब कारा हिरण शिकार मामले से तीन याचिकाओं की सुनवाई अब एक साथ हाईकोर्ट में एक साथ होगी। इससे सलमान को ये फायदा होगा कि उन्हें बार-बार पेशी में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। और इसके बाद से उन पर केस चल रहा है।
Read More: 94th Academy Awards 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होंगे
Read More: Dasvi Trailer मजाकिया जाट के किरदार में काफी जंच रहे हैं अभिषेक बच्चन
Read More: Kangana Ranaut Birthday अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत मां वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं
Read More: Martyrs Day 2022 बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन और अनुपम खेर ने शहीद दिवस पर शहीदों को किया याद
Connect With Us : Twitter Facebook