Muslim Actress Said Goodbye To The World Of Glamour

इंडिया न्यूज़, मुंबई
मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियों में है। आप देख रहे होंगे कि इन दिनों हिजाब पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। अब इन सबके बीच बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने हिजाब पहनने का ऐलान किया है। जी दरअसल हाल ही में महजबी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह अब अल्लाह की राह पर चलेंगी और हमेशा हिजाब पहनेंगी।

आपको बता दें कि बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर शामिल हुईं महजबी ने भी अपने पोस्ट में बताया है कि सना खान से प्रेरित होकर और हमेशा हिजाब पहनने का फैसला करने के बाद वह चकाचौंध की दुनिया से दूर होती जा रही हैं। आप देख सकते हैं इस समय महजबी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है।

Muslim Actress Said Goodbye To The World Of Glamour

दरअसल, अपनी पोस्ट में महजबी ने लिखा है- ”मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले। थोड़ी देर में खत्म हो जाता है, लेकिन अपराध कयामत तक रहता है।” उन्होंने आगे लिखा- ”मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूल गयी और दुनिया की जिंदगी जी रही थी।

इसके साथ ही महजबी ने आगे लिखा है- ”आप लोगों को कितनी भी अच्छी तरह से खुश करना चाहें और कितना भी समय दें, लोग कभी आपकी कदर नहीं करेंगे। कि मेरा और तुम्हारा आने वाला समय बेहतर होगा।” इसके अलावा महजबी ने अपने पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए आगे लिखा- ”मैं सना खान की बहन हूं। 1 साल से फॉलो कर रही हूं। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगीं। उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का जोश जगा।

अल्लाह से तौबा करने से जो शांति मिली उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जिस शांति की तलाश में थी, वह अल्लाह से दुआ करके मिली। अब से मैंने तय कर लिया है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी। अल्लाह मेरे पापों को माफ कर दे और दे मुझे सही रास्ते पर चलने की ताकत दे।” आपको बता दें कि महजबी ने बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर एंट्री की थी। हालांकि वो शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं लेकिन शो से बाहर आते ही महजबी फैशनेबल हो गईं और उनका मेकओवर देख हर कोई हैरान रह गया।

Muslim Actress Said Goodbye To The World Of Glamour

Read Also : Shamika Mandanna And Vijay Deverakonda पुष्पा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस साल विजय देवरकोंडा से शादी करने के लिए तैयार

Read Also : Jeh Ali Khan’s First Birthday करीना कपूर खान ने तैमूर के साथ उनके भाई की शेयर की तस्वीर

Connect Us : Twitter | Facebook