इंडिया न्यूज, मुंबई:
Naagin 6 Serial: टीवी क्वीन एकता कपूर का नागिन सीजन हर साल हिट लिस्ट में रहता है। बता दें कि इस बार एकता कपूर नागिन 6 के साथ शो को लेकर आई हैं। बता दें कि शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में हर सप्ताह ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) के ‘नागिन 6’ में दिखाया गया था कि वे दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन इन सबसे इतर खास बात तो यह है कि ‘नागिन 6’ में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, शो में एक नई एंट्री होने वाली है जो कि प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश और ऋषभ यानी सिंबा नागपाल की जिंदगी में नया मोड़ लेकर आ सकता है।
यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के एनके यानी अबीर सिंह गोदवानी (Abeer Singh Godhwani) हैं। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, अबीर सिंह गोदवानी ‘नागिन 6’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। शो के सिलसिले में उनसे सवाल भी किया गया था, हालांकि उन्होंने इसपर कुछ खास जवाब नहीं दिया और कहा कि मैं इस चीज के बारे में अभी बात नहीं कर सकता हूं।” बता दें कि ‘नागिन 6’ के जरिए अबीर सिंह गोदवानी टीवी की दुनिया में वापसी करेंगे। आपको बता दें कि एक्टर अबीर सिंह गोदवानी ने एक्टिंग की दुनिया में सीरियल ‘जुग्नी चली जलंदर’ से कदम रखा था।
Read More: Fardeen Khan Birthday कभी बढ़ते वजन को लेकर हुए थे ट्रोल
Read More: Kareena Kapoor Khan Post On Women Day करीना कपूर खान ने दिया स्पेशल मैसेज, शेयर किया पोस्ट
Read More: Anupamaa Fame Anagha Bhosale ने शो को किया अलविदा, इंडस्ट्री के दोगलेपन को बताया वजह!
Connect With Us : Twitter Facebook