होम / Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium अब घर बैठे भरो ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम

Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium अब घर बैठे भरो ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम

India News Editor • LAST UPDATED : February 1, 2022, 12:11 pm IST

Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

अब घर बैठे भरो ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम

इंडिया न्यूज ।

Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium अगर आप ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भरना सीखना चाहते हो तो आपको हमारे द्वारा बतायें गए तरीकों को फॉलो करना होगा । जिससे आप घर बैठे कभी भी ऑनलाइन प्रीमियम भर सकते हो । वैसे तो भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को

प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कुछ ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराए हैं। आप या तो एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर या एलआईसी इंडिया का ऐप डाउनलोड करके पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको फिर भी ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी होती है तो आज हम आपको एलआईसी प्रीमियम पेमेंट करने के आसान तरीकें बताएंगें ।

ऑनलाइन सेवा पोर्टल से भरें प्रीमियम Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

बीमाकर्ता की वेबसाइट के माध्यम से भी आप ऑनलाइन सेवा पोर्टल से
‘पे प्रीमियम ऑनलाइन’ पर क्लिक करें। यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे: पहला- डायरेक्ट पे (लॉगिन के बिना) और दूसरा थ्रो कस्टमर पोर्टल।

पे डायरेक्ट-तीन तरह से कर सकते हो भुगतान Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

अगर आप पोर्टल में रजिस्टर नहीं करना चाहते हैं तो पे डायरेक्ट आपके लिए अच्छा विकल्प है। पे डायरेक्ट विकल्प के माध्यम से आप तीन तरह से भुगतान कर सकते हैं। इसमें एडवांस प्रीमियम पेमेंट,लोन पेमेंट व लोन इंट्रस्ट रिपेमेंट शामिल है।
इसके बाद एलआईसी की पेमेंट करने के लिए सबसे पहले एडवांस प्रीमियम ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रीमियम पेमेंट प्रोसेस के लिए आपकी समहमति मांगने वाला एक ऑप्शन पॉप-अप होगा। इसके बाद प्रोसिड टू गिव यॉर कंसेंट पर क्लिक करें।

अब आपको पॉलिसी नंबर,इंस्टॉलमेंट प्रीमियम (करों को छोड़कर) आदि जैसी इंफॉर्मेशन फिल करनी पड़ेगी। डिटेल्स फिल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप सही डिटेल भर रहे हैं और दिए गए समय पर ही भर रहे हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे सेशन एक्सपायर हो जाएगा और आपको प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।
डिटेल्स भरने के बाद ‘आई एग्री ‘ का ऑप्शन चुनें और सबमिट पर क्लिक करें।

एलआईसी पोर्टल के अनुसार,ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी होल्डर द्वारा खुद ही की जानी चाहिए। पेमेंट के इस मोड का इस्तेमाल कोई तीसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है।
अब आपके सामने पॉलिसी की डिटेल्स आएगी, जिसके लिए आप प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं। पेमेंट करने के लिए ‘चेक एंड पे’ पर क्लिक करें।
अब आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट करने के लिए वह ऑप्शन चुनें जिससे आप आसानी से पे कर सकते हैं।
पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने बाद अमाउंट भरें और फिर एटीएम पिन डालकर पेमेंट कर लें।

 fill online lic premium
fill online lic premium

कस्टमर पोर्टल के माध्यम से कर सकते है पेमेंट Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

एलआईसी प्रीमियम पेमेंट करने के लिए सबसे पहले कस्टमर पोर्टल पर रजिस्टर करें। लेकिन अगर आपने पहले से ही पोर्टल पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको पेमेंट करने के लिए केवल अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए सबसे पहले पोर्टल पर ‘साइन अप’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

‘साइन अप’ पर क्लिक करने के बाद आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, डेट आफ बर्थ ,मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फिल करना होगा।
अब जब आप एलआईसी की वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेते हैं तो पेमेंट करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए जरूरी डिटेल्स फिल करें।

लॉग इन करने के बाद, ‘ऑनलाइन पेमेंट’ पर क्लिक करें। यह आपको प्रीमियम पेमेंट पोर्टल पर ले जाएगा।
इसके बाद उन पॉलिसी को सेलेक्ट करें जिनके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं और फिर ‘चेक एंड पे’ पर क्लिक करें।
अब पोर्टल आपसे एक बार फिर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और प्रीमियम अमाउंट जैसे विवरणों की पुष्टि करने के लिए कहेगा। विवरण की पुष्टि के बाद ‘चेक एंड पे’ पर क्लिक करें।

अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड,नेट-बैंकिंग,डेबिट कार्ड,यूपीआई आदि को पूरा करने के लिए पेमेंट गेटवे चुनें।
पेमेंट ऑप्शन मेथड को चुनने के बाद एलआईसी की पेमेंट कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

सही मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फिल करें।
वेबसाइट द्वारा रसीद आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी।
आपको अपनी एलआईसी प्रीमियम की पेमेंट खुद ही करनी चाहिए।

यदि आपके बैंक अकाउंट से प्रीमियम अमाउंट डेबिट हो जाता है, लेकिन आपको एरर पेज नजर आता है तो आपके बैंक से पुष्टि मिलने के बाद तीन दिनों के अंतर्गत एक रसीद आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी। इस इस घटनास की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को दे सकते हो ।

how to pay lic premium
how to pay lic premium

Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium

Read More : Be Careful If You Are a WhatsApp Group Admin व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन हो तो रहें सावधान

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mount Everest: माउंट एवरेस्ट को लेकर नेपाल के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, चढ़ाई परमिट की सीमा तय करने का दिया आदेश -India News
Delhi High Court: शादीशुदा वयस्कों के बीच सहमति से बने यौन संबंध गलत नहीं, रेप केस में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला-Indianews
Best Powerbank: कम कीमत में पाएं ये बेस्ट पावरबैंक, एक बार में चार फोन की बैटरी होगी फुल चार्ज- Indianews
Sarkari Naukri 2024: SAIL में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां से करें जल्द आवेदन-Indianews
Israel Hamas War: इजरायल के विरुद्ध नहीं सुनेगा एक भी शब्द ये मुस्लिम देश, विरोधियों को कर रहा गिरफ्तार -India News
Nokia Phone: Nokia के ये फीचर फोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स- Indianews
NBCC में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का शानदार मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता-Indianews
ADVERTISEMENT