India News(इंडिया न्यूज), Odisha train accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में ताजा जानकारी के अनुसार 207 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 900 से ज्यादा घायलों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। मौत के आंकड़े की पुष्टि ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने की है। जानकारी यह भी है कि आंकड़ा अभी और बदल सकता है। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोगों को कटक भेजा जा रहा है, वहीं जिन मरीजों की स्थिति नाजुक बनी हुई है उन्हें एम्स भुवनेश्वर में एडमिट किया जा सकता है। बता दें रेस्कयू अब भी जारी है। रेस्कयू टीमों को राहत व बचाव कार्य में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि घटनास्थल पर मलबा ज्यादा वजनी था और बिखरा भी था।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने हादसे के बाद खौफनाक मंजर को बयां करते हुए बताया,” वह ट्रेन के भीतर सो रहे थे..तभी अचानक से तेज अवाज हुई, मेरे ऊपर 15-20 लोग आकर गिर गए। उसके बाद अफरातरफी मच गई। लोगों को एहसास हो गया कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गिरने के बाद कई लोगों को चोटें आई, मुझे भी हल्की चोटें लगी। फौरन ट्रेन से बाहर निकला। बाद में मैनें फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। पास देखकर मेरी रोंगटे खड़ी हो गई। आस-पास का मंजर बेहद ही दर्दनाक था, मेरे पास ही 8-10 लोगों की लाशें थी। जिसमें किसी के पैर.. तो किसी का हाथ नहीं था। कुछ लाशों को चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया था। मैने पहली बार जीवन में ऐसा खौफनाक मंजर देखा।”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए, वहीं कुछ डिब्बे ट्रैक के दूसरी ओर जा गिरा। हादसे के कुछ ही देर बाद उसी ट्रैक पर यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट गिरे डब्बे से टकरा गई। जिससे यह दुर्घटना और भी बड़ी हो गई।
Also Read: Odisha train accident: हाल के वर्षों की यह सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना, यहां देखें अबतक के ट्रेन हादसे
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Bypass: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को 4 से 6…
Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…