इंडिया न्यूज, मुंबई:
Oscars 2022 Update News: दुनियाभर के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक आॅस्कर 2022 (Oscars 2022) का आयोजन कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। बता दें किs अवॉर्ड शो का आयोजन रविवार यानी 27 मार्च को रात 8 बजे शुरू होगा। इस बार भी ये समारोह लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ही आॅगेर्नाइज किया जाएगा। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अकादमी आॅफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि जो लोग 5 दिनों के अंदर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए है, उन्हें आॅस्कर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब लॉस एंजेलिस में BA-2 Omicron वैरिएंट से जुड़े मामलों में पिछले एक सप्ताह में 130% की वृद्धि हुई है। गुरुवार को 734 मामले दर्ज किए गए, जो पिछली महामारी से कम है।
अकादमी का कहना है कि जिन लोगों ने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया और अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट की तारीख से छह से दस दिनों अंदर उन्हें दो वैरिफाई निगेटिव रिपोर्ट देनी आवश्यक है। आपको बता दें कि रविवार रात शुरू होने वाले आॅस्कर अवॉर्ड्स को भारत में 28 मार्च को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा। वहीं समारोह की अपडेट जानकारी अकादमी अवॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने मिलेगी। इवेंट को लेस्ली जॉर्डन होस्ट करने वाले हैं। बता दें कि आॅस्कर के प्रेजेंटेशन का तरीका कई बार बदल चुका है। आॅस्कर का पहला इवेंट 1929 हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में आॅगेर्नाइज किया गया था, जिसकी टिकट महज 5 डॉलर का था।
आपको बता दें कि आॅस्कर पुरस्कार जीतने वाले स्टार्स का ट्रॉफी पर पूरी तरह से अधिकार नहीं होता है। इतना ही नहीं जीतने वाला अपनी ट्रॉफी को मनमर्जी से बेच भी नहीं सकता है। उसे सिर्फ इस बात की इजाजत होती है कि वो अकादमी को महज 1 डॉलर में ये ट्रॉफी बेच सकता है। अगर वो नियमों की अनदेखी करता है कि उसे अपने पास ट्रॉफी रखने का अधिकार नहीं होता है। आॅस्कर अवॉर्ड्स स्के दौरान मिलने वाली ट्रॉफी को लेकर एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है।
खबरों की मानें तो पिछले 94 साल में महज एक बार ही आॅस्कर की ट्रॉफी लड़की की बनाई गई थी, इसके बाद जितनी भी ट्रॉफी बनाई गई वे सब पुरुषों की ही थी। शो को रेगना हॉल, एमी शूमर, वांडा स्काईज होस्ट करने वाले हैं। वहीं लेडी गागा, शॉन मेंडेस, रामी मालेक, मिला कुनिस, हाले बेली, नाओमी स्कॉट, जेमी ली कर्टिस समेत अन्य सेलेब्स अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे। इस साल भारत की ‘राइटिंग विद फायर’ को आॅस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट की गई यह फिल्म रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा बनाई गई पहली फिल्म है।
Read More: Lakme Fashion Week 2022 जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन का दिखा गॉर्जियस लुक
Read More: Film Saaf एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘साफ’ की शूटिंग हुई शुरु
Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय