इंडिया न्यूज़, OTT News:
ओटीटी वेब सीरीज मिर्जापुर का अपना ही जलवा है। बात दें कि इस सीरीज के अब तक के दो सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में दर्शक अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें कि पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में हर किरदार का खुमार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शेरदिल को लेकर बिजी है जोकि इस 24 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।
वहीं इस मूवी के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी अपनी सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर कई खुलासे किए। उन्होने बताया कि वह अगले हफ्ते से अपनी पॉपुलर सीरीज मिजार्पुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस सीरीज में वह कालीन भैया का किरदार निभाते हैं। 2020 में रिलीज हुआ सीरीज का दूसरा सीजन इंडिया में सबसे ज्यादा देखा गया था।
वहीं सीरीज की शूटिंग पर बात करते हुए पंकज ने कहा, मुझे मालूम है कि फैंस के बीच मिर्जापुर सीरीज को लेकर कितनी एक्साइटमेंट है। मैं कल से कॉस्ट्यूम ट्रायल करूंगा और इसके बाद अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू होगी। मैंने हाल ही में सीरीज की पूरी स्क्रिप्ट सुनी है। मैं भी फिर से कालीन भैया बनने के लिए तैयार और एक्साइटेड हूं।
वहीं पंकज त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए कहा, मुझे मिर्जापुर शो और कालीन भैया का रोल करने में बहुत मजा आता है। मैं रियल लाइफ में पॉवरलेस आदमी हूं, मैं कालीन भैया के रोल में ही खुद को पॉवरफुल होने का एक्सीपीरियंस कर पाता हूं। पॉवर कहो या सत्ता इसकी भूख सबको होती है। मिर्जापुर में इसी को दिखाया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
कांग्रेस पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने…
Israel Used Nuclear Weapon: इजरायल ने 16 दिसंबर, 2024 को सीरिया पर हमला किया। इसको…
India News (इंडिया न्यूज़),Sahara India Scam: कटनी जिले में सहारा इंडिया के निवेशकों के साथ कांग्रेस…
Champions Trophy 2025 Schedule: ICC ने मंगलवार, 24 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे कार्यक्रम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार…