इंडिया न्यूज़, OTT News:

ओटीटी वेब सीरीज मिर्जापुर का अपना ही जलवा है। बात दें कि इस सीरीज के अब तक के दो सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में दर्शक अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें कि पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में हर किरदार का खुमार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शेरदिल को लेकर बिजी है जोकि इस 24 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।

पंकज त्रिपाठी अपनी सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर ये कहा

वहीं इस मूवी के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी अपनी सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर कई खुलासे किए। उन्होने बताया कि वह अगले हफ्ते से अपनी पॉपुलर सीरीज मिजार्पुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस सीरीज में वह कालीन भैया का किरदार निभाते हैं। 2020 में रिलीज हुआ सीरीज का दूसरा सीजन इंडिया में सबसे ज्यादा देखा गया था।

शुरु होने वाली है मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग

वहीं सीरीज की शूटिंग पर बात करते हुए पंकज ने कहा, मुझे मालूम है कि फैंस के बीच मिर्जापुर सीरीज को लेकर कितनी एक्साइटमेंट है। मैं कल से कॉस्ट्यूम ट्रायल करूंगा और इसके बाद अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू होगी। मैंने हाल ही में सीरीज की पूरी स्क्रिप्ट सुनी है। मैं भी फिर से कालीन भैया बनने के लिए तैयार और एक्साइटेड हूं।

कालीन भैया का रोल करने में पंकज को मजा आता है

वहीं पंकज त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए कहा, मुझे मिर्जापुर शो और कालीन भैया का रोल करने में बहुत मजा आता है। मैं रियल लाइफ में पॉवरलेस आदमी हूं, मैं कालीन भैया के रोल में ही खुद को पॉवरफुल होने का एक्सीपीरियंस कर पाता हूं। पॉवर कहो या सत्ता इसकी भूख सबको होती है। मिर्जापुर में इसी को दिखाया गया है।