Parineeti Chopra Marriage Will Fix in 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Parineeti Chopra Marriage Will Fix in 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बात खुलासा करण जौहर (Karan Johar) ने कर दिया है। इस बात का खुलासा हाल ही में आए एक प्रोमो में हुआ है। प्रोमो में करण ने परिणीति की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Lata Mangeshkar Health Update कुछ समय तक अस्पताल में ही रहेंगी लता मंगेशकर

दरअसल, परिणीति चोपड़ा जल्द ही रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ को जज करती नजर आने वाली हैं। इस शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी शो को जज करेंगे। जिसके प्रोमो में करण जौहर कह रहे हैं- ‘मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं। काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं। इस पर परिणीति ने कहा- ‘मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने। जवाब में करण कहते हैं- ‘आगे-आगे देखो होता है क्या। तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का।

Happy Birthday Sidharth Malhotra स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के साथ की थी अपनी शुरुआत

कंटेस्टेंट्स के साथ कनेक्शन करने की कोशिश

इस प्रोमो में आगे भारती सिंह कहती हैं कि ‘परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें। इसके बाद भारती और हर्ष शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर उनसे कनेक्शन सेट करने के लिए कहती हैं। जिस पर करण जौहर एक कंटेस्टेंट को देखकर कहते हैं- ‘मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी।

कलर्स के नए शो का प्रोमो

इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है कि ‘परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन। देखिए हुनरहबाज। देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर।

Read Also : Ranveer Singh Statement On Virat Kohli Quitting Test Captaincy राजा हमेशा राजा रहेगा

Read Also : लता मंगेशकर की आकृति उकेर मांगी स्वस्थ होने की दुआ

 

Read Also : Zee Rishtey Award Show में सिमरन को मिला बेस्ट भाभी का अवार्ड

Read Also : Unpaused: Naya Safar का ट्रेलर हुआ रिलीज़, Covid के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है वेब सीरीज

Connect With Us : Twitter Facebook