इंडिया न्यूज, Punjab News। Sidhu Moosewala murder case : पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गिरफ्तारी को लेकर परमिशन दे दी है। लारेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है। लारेंस को गिरफ्तार कर पंजाब लाया जाएगा। लारेंस के ट्रांजिट रिमांड (Transit remand) पर भी कोर्ट के द्वारा विचार किया जाएगा।
बता दें कि बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस ने ली थी। इस मामले में पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। इसे लेकर पंजाब पुलिस को सतर्क किया गया है।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) में लारेंस का प्रोडक्शन वारंट मांगा था। वहीं पंजाब पुलिस मानसा कोर्ट का अरेस्ट वारंट भी लेकर गई। पंजाब पुलिस ने कोर्ट में गोल्डी बराड़, लारेंस गैंग और सचिन थापन की फेसबुक पोस्ट दिखाई। उन्होंने कहा कि लारेंस से पूछताछ जरूरी है क्योंकि उसी ने यह हत्या कराई है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भी लारेंस का रिमांड मांगा था। उनका कहना था कि उसे आर्म्स एक्ट में रिमांड पर लिया गया था। इस बारे में अभी उससे पूछताछ बाकी है।
इस मामले में लारेंस के वकील ने कहा कि पंजाब में लारेंस की जान को खतरा है। पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। पंजाब में ला एंड आर्डर की हालत काफी खराब है। इसलिए प्रोडक्शन वारंट न दिया जाए।
बता दें की परमिशन मिलने के बाद पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली में बुलेट प्रूफ गाड़ियां और सिक्योरिटी लेकर पहुंची है। इसके अलावा 50 अफसर लारेंस को लाने के लिए पहुंचे हैं।
पंजाब पुलिस ने वीडियो कैमरा भी रखा है और लारेंस को ले जाने की वीडियो रिकार्डिंग की बात की है। पंजाब पुलिस ने कहा कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिस कर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं। गाड़ियों के नंबर और पुलिस अफसरों के नाम भी कोर्ट को दिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से मिली जानकारी अनुसार लारेंस ने ही सिद्धू हत्याकांड की प्लानिंग की है। वहीं कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन थापन ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के मोहाली में कत्ल से लारेंस नाराज था। क्योंकि विक्की उसका करीबी था। जिसके बाद उसने दूसरे गैंगस्टरों के सामने तिहाड़ जेल में कसम तक खाई थी कि वह मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ेगा।
ये भी पढ़े : अब घर बैठे एक क्लिक पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, सीएम ने किया पोर्टल का शुभारंभ
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘थोर: लव एंड थंडर’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में एक्शन के साथ दिखी कॉमेडी
ये भी पढ़े : अनुष्का शर्मा ने ऑरेंज कलर की मोनोकनी में दिखाएं किलर पोज, फैंस बोले- हॉटी
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…