India News(इंडिया न्यूज), By Election Results 2023 Live: उत्तर प्रदेश के घोसी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज यानी शुक्रवार को आएंगे। इसके लिए मतगणना जारी है। इस उपचुनाव को एक तरह से ‘INDIA’ और NDA के बीच का पहला मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में ये परिणाम एक तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन की परीक्षा होगी। इन चुनावों के ठीक पहले विपक्ष ने इंडिया के नाम से नया गठबंधन बनाया है।
मतगणना से जुड़ी पल – पल की खबर से अपडेट रहने के लिए देखते रहिए हमारा लाइव ब्लॅाग
घोसी उपचुनाव में 21वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सपा के सुधाकर सिंह 24802 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अब तक 56472 वोट मिले हैं।
डुमरी उपचुनाव में झामुमो ने शानदार जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद उनके पुत्र अखिलेश महतो ने जनता को बधाई दी.कहा कि पिता सह पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा।
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी तथा सपा में अंतर बढ़ता जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 10 में से 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं और तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोटों से आगे चल रहे हैं। निर्मल चंद्र को 72440 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की तापसी रॉय को 69509 वोट मिले हैं।
Ghosi Bypoll Results: सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे
घोसी उप चुनाव में 13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे हैं ऐसे में उनका जीतना तय है
घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी तथा सपा में अंतर बढ़ता जा रहा है।
कांग्रेस ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।
झारखंड की Dumri विधानसभा सीट पर एक बार फिर एनडीए समर्थित यशोदा देवी 2469 वोटों से आगे चल रही हैं. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी दूसरे नंबर पर हैं जिन्हें 20303 वोट मिले हैं, जबकि यशोदा देवी को 22772 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर बीजेपी 1018 वोटों से आगे चल रही है. भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय को दो राउंड की मतगणना के बाद 18165 वोट मिले हैं जबकि सत्ताधारी टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 17147 वोट मिले हैं.
11: 55AM
त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी ने 34146 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले हैं। इस तरह बीजेपी इस सीट पर 30237 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही।
11: 43AM
घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. 6 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा 8557 मतों से आगे चल रही है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 22785 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 14228 वोट मिले हैं।
11:21 AM
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी में टीएमसी आगे चल रही है। पार्टी को तीन राउंड की वोटिंग के बाद 11739 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी 10620 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रही है। टीएमसी को 1119 वोटों की बढ़त है।
सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 वोट मिले हैं जबकि सुधाकर सिंह को 10334 वोट मिले हैं।
उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है।
बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 750 वोटों से आगे हैं. हालांकि शुरुआती मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रही थीं. बीते 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे।
जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। आठ बजे से वोटों गिनती शुरू कर दी गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से किए गए मतदान की गिनती की गई।
ये भी पढ़ें – 08 September 2023 Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन खास रहेगा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…
Wipro Bumper Job Offer: Wipro बंपर भर्तियां अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी…