होम / By Poll Results Live: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मतगणना के परिणाम आए सामने, जानें किसने कहा से मारी बाजी

By Poll Results Live: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मतगणना के परिणाम आए सामने, जानें किसने कहा से मारी बाजी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 8, 2023, 6:54 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), By Election Results 2023 Live: उत्तर प्रदेश के घोसी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज यानी शुक्रवार को आएंगे। इसके लिए मतगणना जारी है। इस उपचुनाव को एक तरह से ‘INDIA’ और NDA के बीच का पहला मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में ये परिणाम एक तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन की परीक्षा होगी। इन चुनावों के ठीक पहले विपक्ष ने इंडिया के नाम से नया गठबंधन बनाया है।


इन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कौन जीता?


  1.  उत्तराखंड की बागेश्वर – बीजेपी ने हासिल की जीत
  2. उत्तर प्रदेश की घोसी – सपा की जीत
  3. केरल की पुथुपल्ली – कांग्रेस ने मारी बाजी
  4. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी – TMC ने हासिल की जीत
  5. झारखंड की डुमरी – झामुमो ने मारी बाजी
  6. त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर – बीजेपी ने दोनों सीटों पर मारी बाजी 

मतगणना से जुड़ी पल – पल की खबर से अपडेट रहने के लिए देखते रहिए हमारा लाइव ब्लॅाग


4 : 20PM

Ghosi Bypoll Result: 88 हजार वोटों के साथ सपा के सुधाकर सिंह चल रहे आगे

घोसी उपचुनाव में 21वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सपा के सुधाकर सिंह 24802 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अब तक 56472 वोट मिले हैं।

3 : 00PM

Dumri bypoll Results: झामुमो ने डुमरी उपचुनाव जीता

डुमरी उपचुनाव में झामुमो ने शानदार जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद उनके पुत्र अखिलेश महतो ने जनता को बधाई दी.कहा कि पिता सह पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा।


2 : 00PM

Bageshwar Bypoll Results:  टक्कर के बाद बीजेपी ने मारी बाजी 

उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।


01: 57PM

Ghosi Bypoll Results: सुधाकर सिंह 20715 वोट से आगे

घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी तथा सपा में अंतर बढ़ता जा रहा है।


01: 50PM

Dhupguri Bypoll Results: 7वें राउंड के बाद TMC 2931 मतों से आगे

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 10 में से 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं और तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोटों से आगे चल रहे हैं।  निर्मल चंद्र को 72440 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की तापसी रॉय को 69509 वोट मिले हैं।


01: 30PM

Ghosi Bypoll Results: सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे

घोसी उप चुनाव में 13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे हैं ऐसे  में उनका जीतना तय है


01: 12PM

Ghosi Bypoll Results:  सपा 18215 वोटों से आगे हुई

घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी तथा सपा में अंतर बढ़ता जा रहा है।


12: 34PM

Puthuppally Bypoll Results:  पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी

कांग्रेस ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।


12: 13PM

Dumri Bypoll Results: एनडीए की यशोदा देवी आगे

झारखंड की Dumri विधानसभा सीट पर एक बार फिर एनडीए समर्थित यशोदा देवी 2469 वोटों से आगे चल रही हैं. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी दूसरे नंबर पर हैं जिन्हें 20303 वोट मिले हैं, जबकि यशोदा देवी को 22772 वोट मिले हैं.


12: 03PM

Dhupguri Bypoll Results: बीजेपी एक हजार मतों से आगे

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर बीजेपी 1018 वोटों से आगे चल रही है. भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय को दो राउंड की मतगणना के बाद 18165 वोट मिले हैं जबकि सत्ताधारी टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 17147 वोट मिले हैं.


Boxanagar Bypoll Results: बीजेपी ने 30237 वोटों से जीता बॉक्सानगर 

11: 55AM

त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी ने 34146 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले हैं। इस तरह बीजेपी इस सीट पर 30237 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही।


11: 43AM

Ghosi Bypoll Results: सपा 8557 मतों से आगे

घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.  6 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा 8557 मतों से आगे चल रही है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 22785 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 14228 वोट मिले हैं।


11:21 AM

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी में टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी में टीएमसी आगे चल रही है। पार्टी को तीन राउंड की वोटिंग के बाद 11739 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी 10620 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रही है। टीएमसी को 1119 वोटों की बढ़त है।


सुधाकर सिंह 1992 वोटों से आगे

सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 वोट मिले हैं जबकि सुधाकर सिंह को 10334 वोट मिले हैं।


उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है।


बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 750 वोटों से आगे

बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 750 वोटों से आगे हैं. हालांकि शुरुआती मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रही थीं. बीते 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे।


पश्चिम बंगाल:

जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। आठ बजे से वोटों गिनती शुरू कर दी गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से किए गए मतदान की गिनती की गई।


ये भी पढ़ें –  08 September 2023 Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन खास रहेगा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
ADVERTISEMENT