इंडिया न्यूज़, 75th Cannes Film Festival:
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही है। बता दें कि कान्स में इस समय दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन और हिना खान के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी अपना कान्स 2022 डेब्यू कर लिया है।
फोटोज के साथ पूजा ने #CraftedInIndia का इस्तेमाल किया
पूजा हेगड़े फेमस डिजाइनर Maison Geyanna Youness के बनाए गाउन को पहनकर कान्स 2022 के रेड कारपेट पर उतरीं। उन्होंने इलैबोरेट स्ट्रैपलेस गाउन को पहना था, जिसमें लंबी फेदर स्कर्ट थी। पूजा हेगड़े का लुक और स्टाइल कान्स 2022 के रेड कारपेट पर देखने लायक था। उन्होंने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फोटोज के साथ पूजा ने #CraftedInIndia का भी इस्तेमाल किया। इसका मतलब है कि उनकी ड्रेस को भारत में बनाया गया है।
पूजा हेगड़े ने कान्स डेब्यू पर कहीं यह बात
पूजा ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर कहा था कि वह किसी और ब्रांड के साथ नहीं बल्कि, भारत नाम के ब्रांड के साथ आई हैं। भारतीय एक्टर के रूप में उनके लिए इस इवेंट में शामिल होना गर्व की बात है। पूजा हेगड़े का लुक धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फेदर गाउन के साथ-साथ उनके मेकअप और इयररिंग्स की भी तारीफ हो रही है। अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर पूजा ने लिखा है कि वह बहुत कुछ महसूस कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
ये भी पढ़ें : कान्स रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या रॉय बच्चन फ्लोरल गाउन में दिखी गार्जियस