India News (इंडिया न्यूज), Pulses Price Decline: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ त्योहार का सीजन भी शुरु हो चुका है। वहीं त्योहार के शुरु होने से पहले महंगाई में राहत मिलना भी शुरु हो गया है। बता दें कि बीते एक महीने में हर तरीके की दालों के दामों में कमी देखने को मिली है। दालों के दामों में लगभग चार फीसदी की गिरवाट देखी गई है। यह जानकारी ईटी की एक रिपोर्ट में ट्रेड बॉडी इंडियन पल्सेज एंड ग्रेन्स एसोसिएशन की ओर से दी गई है।
ईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक महीने में दालों के दामों में चार फीसदी गिरावट आई है। ट्रेड बॉडी की मानें तो कनाडा से मसूर दाल की बढ़ी आवक, सरकार के द्वारा भंडार की सीमा पर सख्ती, अफ्रीका से अरहर दाल के बढ़े आयात,चना की आक्रामक बिक्री और उच्च दरों पर घटी मांग के चलते दालों की कीमतों में गिरवाट हुई है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि अभी बाजार में सबसे ज्यादा महंगी अरहर की दाल है। अगले कुछ दिनों तक अफ्रीका से अरहर दाल की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं मांगों में नरमी जारी रहने के अनुमान हैं। जिसके कारण दाम में और कमी संभव है। वहीं सरकार नाफेड के द्वारा चना दाल की सस्ते में बिक्री की जा रही है।
दाल के दामों के साथ ही सब्जियों के दामों में भी राहत मिली है। जुलाई मीहने में 150 रुपये किलो से भी ज्यादा महंगा मिल रहा टमाटर अब बाजार में 15-20 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है। वहीं थोक बाजार में टमाटर के भाव 3-6 रुपये किलो पहुंच गया है। अभी इस महीने तक टमाटर के दामों में कोई बढ़ोतरी होनें की संभावना नहीं है। जुलाई में टमाटर की कमी होने के बाद किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की है, जिसके कारण अब टमाटर मंडी में भरा पड़ा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Up vidhan sabha : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश…
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने…
Side Effect Of Maida: अगर आप हर दिन मैदा खाते हैं तो इससे मोटापा, टाइप…
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में एक लड़की…