इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ramayan Lakshman Fame Sunil Lahri Latest Photo: टीवी पर पौराणिक धारावाहिक रामायण (Ramayan) आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। वहीं आज भी इस सीरियल से जुड़े किरदारों के प्रति दर्शकों का असीम लगाव है। ऐसे में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण (Lakshman) का रोल एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने निभाया था।
बता दें कि सुनील ने सीरियल में लक्ष्मण का अहम रोल प्ले करके घर-घर में अपनी एक अलग छवि बनाई है। सुनील को आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं सुनील लहरी सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। बता दें हाल ही में सुनील ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर का बदला हुआ लुक देखकर फैंस हैरान नजर आ रहे हैं। ‘रामारण’ में लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम आकउंट पर अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है जो उनकी तीन फोटोज का एक कोलॉज है। इस तस्वीर मं वह टपोरी स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
फोटो में सुनील ने ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई हैं
फोटो में आप देख सकते हैं कि सुनील ने ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई हैं। वहीं इसके साथ ही उन्होंने रेड करल की प्रिंटेड शर्ट कैरी की है जिसके बटन आगे से पूरे ओपन है। साथ ही शर्ट की कॉलर ऊपर की ओर चढ़ी हुई है। वहीं एक तस्वीर में सुनील ने काला चश्मा लगाया हुआ है। इस तस्वीर में उनके लुक काफी हद तक टपोरी स्टाइल नजर आ रहा है। सुनील लहरी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन में स्टाइल और रवैया जरूरी है फिर फर्क नहीं पड़ता की आप कितना धीमा और तेज जा रहे हैं जब तक आप अपना लक्ष्य नहीं पा लेते।’
इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात है सुनील सर आप दिन पर दिन कमाल करते जा रहे हैं। आज तो अपने दिन ही बना दिया।’ वहीं एक ने लिखा, ‘ओ होहहह… सर क्या बात है। हमेशा की तरह ही डैशिंग लग रहे हो आप।’ तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे वाह सर बोले तो एक दम राबचिक एंड झक्कास फोटो और प्यारी।’ तो एक यूजर ने तस्वीर देख हैरानी जताते हुए लिखा, ‘ये क्या रूप धारण कर लिया आपने प्रभु।’
Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर
Connect With Us : Twitter Facebook