होम / Live Update / Road Trip Tips: गर्मियों में कर रहें हैं टूर का प्लान तो इन पहलुओं का जरूर रखें ध्यान

Road Trip Tips: गर्मियों में कर रहें हैं टूर का प्लान तो इन पहलुओं का जरूर रखें ध्यान

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 27, 2023, 3:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Road Trip Tips: गर्मियों में कर रहें हैं टूर का प्लान तो इन पहलुओं का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Road Trip Tips: भारत के कई हिस्से इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए आजकल सभी ठंडी जगह पर जाने का टूर बना रहे है। तो सफर पर निकलने से पहले सेफ्टी चेक ज़रूर कर लें ताकि रास्ते में आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

1.इंजन और तेल करें चेक 

गाड़ी का इंजन ऑयल भरवा लें, इससे कार आराम से चलेगी। इसके अलावा कार में एक अच्छी क्वालिटी का कूलेंट भी डलवाएं, ताकि गाड़ी गर्म होकर बैठ न जाए। साथ ही पॉवर स्टेएरिंग, ब्रेक और ट्रांसमिशन की भी ऑयलिंग की जांच कर लें।

2.टायर और एयर-प्रेशर की भी करें जांच

गर्म दिनों में टाय का एयर प्रेशर अच्छा होना चाहिए ताकि वह खराब न हो। खराब सड़कों पर टायर फट भी सकता है, इसलिए इसकी जांच ज़रूरी है। साथ ही एक स्पेयर टायर भी साथ रखें।

3.गाड़ी की एयर-कंडिशनिंग की करें जांच

गर्मी के मौसम में गाड़ी से सफर करने के लिए एसी की सख्त ज़रूरत पड़ती है। अगर आप इस गर्मी में भुनना नहीं चाहते, तो एसी की जांच ज़रूर करें।

4.विंडशील्ड और वाइपर का रखें ख्याल 

सफर पर निकलने से पहले वाइपर को चलाकर देखें, अगर वो अच्छे से शीशे को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें बदलवाएं। रास्ते में मौसम बदल सकता है और ऐसे में वाइपर काम न करें तो परेशानी होगी।

ये भी पढ़ें- Travel In Summer: गर्मी की वजह से कैंसिल न करें राजस्थान का टूर, बस इन बातों का रखें ध्यान

Tags:

Lifestyletravel tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT