इंडिया न्यूज, सतना:
मध्य प्रदेश के सतना के मैहर में सोमवार दोपहर दामोदर रोपवे प्रबंधन की लापरबाही से कई श्रद्धालु हवा में अटक गए। दरअसल दोपहर को आए तूफान में भी रोपवे चल रहा था, हवा की रफ्तार बढ़ने से लाइट चली गई और रोपवे बीच में ही रुक गया। रोपवे की ट्रॉलियां करीब आधे घंटे तक हवा में लटकती रहीं। हवा में रुकीं इन 28 ट्रॉलियों में करीब 80 लोग हवा में अटक गए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। भक्तों ने बताया कि लगा कि कोई अनहोनी होने वाली है।
दोपहर करीब 3 बजे आई आंधी व बारिश से लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया था। करीब आधे घंटे बाद श्रद्धालुओं को ट्र्रॉलियों से सुरक्षित निकाल लिया गया। ट्रॉलियों से उतरे लोगों का कहना है कि “ये रोपवे प्रबंधन की लापरबाही है। या तो मौसम को देखते हुए रोपवे नहीं चलाया जाना था, या फिर श्रद्धालुओं को बीच में लटकाकर नहीं रखना था।” एक महिला ने बताया कि “लगा कि जान जाएगी आज तो।” यहां कुल 32 ट्रॉलियां मौजूद हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में खुदाई के दावों को बताया अफवाह
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरंग हादसे के बाद फंसे सभी 10 मजदूरों के शव बरामद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.