इंडिया न्यूज, मुंबई:
Salman Khan Shows Off His Ripped Body In Latest Photo: सलमान खान (Salman Khan) एक नाम नहीं बल्कि वो ब्रांड है जिसके आधार पर फिल्में बॉक्स आॅफिस पर धमाका कर जाती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट- सलमान इसे एक अलग बना देता है। इस वक्त सलमान खान एक पोस्ट सामने आया है उन्होने जिस तरह की बॉडी दिखाई है वो काफी चौकाने वाली है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की है, जहां वह अपनी टोंड और शानदार काया (Ripped Body) को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

Salman Khan Shows Off His Ripped Body

तस्वीर के चारों ओर एक रहस्यमयी आभा है। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “हरी पत्तियां मायने रखती हैं!” इस तस्वीर के सामने आते ही ये तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर लगातार कमेंट कर रहे हैँ। लेकिन राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह डाला है जो कि चर्चा में चल रहा है। राखी सावंत ने लिखा है, “वाह भाई अर्नाल्ड”, सभी को पता है कि राखी सावंत सलमान खान को कितना पसंद करतीं हैं।

वर्कफ्रंट पर सलमान खान इस वक्त कई फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं और अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में एक शानदार रोल प्ले करने वाले हैं लेकिन ये एक कैमियो होगा। बता दें कि सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी कैमियो करेंगे।

Read More: Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

Read More: Kartik Aaryan Photos Leaked From Shehzada Sets एक्शन अवतार में नजर आएंगे कार्तिक

Read More: KGF Chapter 2 Advance Booking इंडिया में बिके शोज, यूके में बिके इतने हजार टिकट्स !