इंडिया न्यूज, मुंबई:
Samantha Ruth Wrote Sweet Note For Brother In Law Akhil Akkineni: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल इससे पहले सामंथा रूथ अपने पति साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थी। बता दें कि तलाक के बाद से ही सामंथा ने नागा चैतन्य से जुड़ी हर एक चीज को उन्हें लौटा दिया है और वे अपनी नई लाइफ को नए सिरे से शुरू कर चुकी हैं।
हालांकि, अब भी वे अक्किनेनी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वहां के कुछ लोगों के लिए उनमें आज भी हमदर्दी है। वहीं इस बात का सबूत है उनका लेटेस्ट पोस्ट जिसके जरिए उन्होंने अखिल अखिल अक्किनेनी के लिए एक प्यारा नोट लिखा है। दरअसल सामंथा ने अपने इस नोट के जरिए अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) को उनके 28वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजी हैं। मालूम हो अखिल, नागा चैतन्य के छोटे भाई हैं और रिश्ते में वे अभिनेत्री के देवर लगते थे। वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हॉट अभिनेताओं में से एक हैं और न्होंने कई फिल्मों में काम किया है।
बीते दिन उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर मैसेज आए लेकिन सबसे खास विश उनके लिए सामंथा से मिला ये नोट था। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में समांथा ने अखिल अक्किनेनी की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ह्यजन्मदिन मुबारकङ्घइस साल आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि आपको वो सब कुछ मिले जिसकी आप तलाश कर रहे हैं। भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे।
वहीं गौर करने वाली बात ये है कि अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति के जन्मदिन पर कोई मैसेज नहीं लिखा था लेकिन उनके छोटे भाई के लिए आज भी उनके दिल में प्यार और सम्मान है। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु, नागा चैतन्य को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर चुकी हैं। वहीं सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अगली यशोदा फिल्म में दिखाई देंगी, जो इसी साल 12 अगस्त को रिलीज होगी। सामंथा रूथ प्रभु के पास शकुंतलम भी है, जिसे गुनशेखर द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा अल्लू भी नजर आएंगी।
Samantha Ruth Wrote Sweet Note For Brother In Law Akhil Akkineni
Read More: Jersey Promotions Photos शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिल्ली में किया फिल्म का शानदार प्रमोशन
Read More: Swara Bhaskar Birthday अपने बोल्ड सीन्स और बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं एक्ट्रेस
Read More: Jaya Bachchan Birthday अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ऐसे शुरु हुई थी लव स्टोरी
Read More: Sonam Kapoor Delhi House Robbed करोड़ों के नगदी और जेवर ले गए चोर
Read More: Ranbir Kapoor Bachelor Party Guest list जानिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की सभी डिटेल्स
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…