Samar Singh New Song
Samar Singh New Song : वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है ऐसे में हर तरफ रोमांटिक माहौल देखने को मिल रहा है। हिंदी से लेकर पंजाबी और भोजपुरी तक सभी सिंगर रोमांटिक गाने रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी सिंगर समर सिंह ने भी एक रोमांटिक गाना रिलीज किया है लेकिन ये एक सैड रोमांटिक सॉन्ग है जिसे देखकर आपका भी दिल भर आएगा।
Read More : Akshara Singh dance : अक्षरा सिंह ने दिए कमाल के एक्सप्रेशन और खुद को बताया शेरनी
समर सिंह के इस लेटेस्ट गाने का नाम ‘अपने बेटा के हमर नाम राखी’ (Apna Beta Ke Hamar Naam Rakhiha) है। गाने में समर सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच ब्रेकअप का सीन दिखाया गया है। जिसमें समर उनसे कहते हैं कि उन्हें छोड़कर जाने के बाद वो अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रखें।
Read More : Allu Arjun Makeover for Pushpa : हैंडसम दिखने वाले अल्लू अर्जुन किस तरह बने ‘पुष्पा राज’
समर सिंह की आवाज और अभिषेक तिवारी के बोल के साथ गाना बेहद इमोशनल है। म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को चंद घंटों में ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
Samar Singh New Song
Read More : Amrapali Dubey : आम्रपाली दुबे अपनी कोरियोग्राफर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं